जिम्मेदारों ने ली सुध : गंदगी, असामाजिक तत्वों तथा शराबियों का अड्डा बन गया मुक्तिधाम,  सफाई व्यवस्था की हुई शुरुआत

 विभिन्न अव्यवस्थाओं से अवगत करवाते हुए एक सप्ताह पूर्व दिया था ज्ञापन

हरमुद्दा
पिपलौदा, 17 अप्रैल। गंदगी, असामाजिक तत्वों तथा शराबियों का अड्डा बन गए मुक्तिधाम की
1 सप्ताह बाद जिम्मेदारों ने सुध ली है। नगर के मुक्तिधाम में सफाई व्यवस्था की शुरुआत हो गई है। इसको लेकर हस्ति मुक्तिधाम समिति ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मिल कर विभिन्न अव्यवस्थाओं से अवगत करवाते हुए एक सप्ताह पूर्व ज्ञापन दिया था।

नगर परिषद में प्रशासक की व्यवस्था होने के बाद से यहां का मुक्तिधाम अव्यवस्थाओ का शिकार हो गया था। लगातार उपेक्षा के कारण यहां गंदगी सहित विभिन्न परेशानियों के चलते अंतिम यात्रा में जाने वाले लोगों तथा मृतक के परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

लाखों खर्च करने के बावजूद उड़ रहा है पार्क

हस्ति मुक्तिधाम समिति के राकेश जैन ने हरमुद्दा को बताया कि यहां पुरूष स्नानघर के आसपास झाड़ियां तथा गाजरघांस उग आने से यह अव्यवस्थित होकर उपयोगहीन हो गया, इसी प्रकार महिला स्नानगृह में पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं होने से परेशानी आ रही थी। यहां पर विभिन्न प्रजाति के पौधारोपण कर एक पार्क बनाया गया था, लेकिन इसकी देखरेख सफाई व्यवस्था तथा गर्मी में पानी नहीं दिए जाने के कारण लाखों का खर्च कर बनाया गया यह पार्क उजाड हो रहा है। मुक्तिधाम के तीन ओर बाउंड्रीवाल बन चुकी है तथा एक ओर बनना बाकी है। इस बाउंड्रीवाल पर ही नगर के सौदर्यीकरण तथा कोरोना से निपटने के लिए वाॅल पैंटिंग भी की गई है, लेकिन यहीं पास में सीमेंट क्रांक्रीट रोड के साइड में भराव नहीं होने के कारण तथा बरसात के पानी से यह बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त होकर नीचे से दरक रही है। सीमेंट क्रांक्रीट रोड के आसपास भराव की आवश्कता है, जिससे इस दीवार को बचाया जा सके।

आसपास गंदगी का ढेर

मुक्तिधाम में तथा आसवास के क्षेत्र में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां असामाजिक तत्वों तथा शराबियों का अड्डा बन गया है, यह शराबी यहीं टूटी बाॅटल अन्य सामग्री छोड़ जाते हैं, इससे अंतिम संस्कार के लिए आने वाले परिजनों तथा आमजनों को परेशानी होती है। मुक्तिधाम के आसपास गंदगी के ढेर होने तथा मुक्तिधाम पर भी सफाई व्यवस्था नियमित नहीं होने से मुक्तिधाम का सौंदर्य बिगड़ रहा था। इन सभी समस्याओ के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरती गरवाल को अवगत करवाते हुए एक सप्ताह पहले ज्ञापन दिया था।

फिर भी कर्मचारी को जिम्मेदारी देना जरूरी

लगभग एक सप्ताह बाद मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती गरवाल ने समस्याओं को देखते हुए मुक्तिधाम का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को सुचारू किया है, लेकिन अब भी समस्याओं का उचित निराकरण नहीं हो सका है। यहां पार्क के पेड़ पौधों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए किसी कर्मचारी को जिम्मेदारी दी जाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *