कोरोना से मौत का तांडव : पत्नी और दो बेटों की मौत के बाद छोटी बहू ने लगाई फांसी

 अग्रवाल समाज अध्यक्ष के यहां एक के बाद एक चार मौत

हरमुद्दा
देवास, 21 अप्रैल। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष के घर कोरोना ने मौत का तांडव किया। एक सप्ताह में 4 मौत के बाद अब घर में सन्नाटा पसरा है। एक के बाद एक परिवार के सदस्यों की मौत से अग्रवाल समाज सहम गया है। अध्यक्ष की पत्नी और दो बेटों की कोरोना से मौत के बाद छोटी बहू ने बुधवार को फांसी लगा ली। बड़ी बहू सदमे में है।

ऐसे शुरू हुई घटना

अग्रवाल समाज देवास के अध्यक्ष बालकिशन गर्ग की पत्नी चंद्रकला देवी का 14 अप्रैल को निधन हो गया। परिवार उनकी मौत के सदमे से उभरा भी नहीं था कि 17 अप्रैल को बड़े बेटे संजय गर्ग की मौत हो गई। इसके बाद 19 अप्रैल को छोटे बेटे स्वप्नेश गर्ग की सांस थम गई। तीनों कोरोना संक्रमित थे। परिवार पर एक साथ आए इस संकट सेे स्वप्नेश की पत्नी छोटी बहू रेखा गर्ग टूट गई और अवसाद में जाने से बुधवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बड़े और छोटे बेटे के दो दो बच्चे हैं। परिवार के मुखिया बालकिशन गर्ग की भी तबीयत अत्यधिक खराब है। बड़े बेटे की पत्नी हादसे के चलते सदमे में है।


अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बालकिशन गर्ग का पूरा परिवार एक सप्ताह में उजड़ गया। उनकी पत्नी और दो बेटों की कोरोना से मौत हो गई। छोटी बहू ने पति की मौत के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार में अब श्री गर्ग एवं उनकी बड़ी बहू और पोते पोतिया रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *