जिन शासन को पुत्र पुत्री अर्पण करने वाली परम पूज्य साध्वीजी मौक्षिता श्रीजी म. सा. का आकस्मिक देवलोक गमन
🔲 श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ ने दी भाव भीनी श्रध्दांजलि
हरमुद्दा
उज्जैन, 21 अप्रैल। जैन श्वेताम्बर श्री संघ के सागर समुदाय की साध्वी जी म.सा. मौक्षिता श्री जी का बुधवार प्रातः अहमदाबाद में अल्प बीमारी के पश्चात देवलोक गमन हो गया। आप वर्तमान आचार्य श्री विश्वरत्न जी म.सा. एवं पूज्य साध्वी ज़ी चन्द्र रत्ना श्रीजी की संसारिक माताजी भी थी।
मालवा जैन महासंघ के संगठन मंत्री अशोक भंडारी ने बताया कि पूज्य साध्वी जी म.सा. आगमो उद्धारक सूरी समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री दौलत सागर जी मसा की आज्ञानुव्रतनी पूज्य साध्वी म.सा. कुसुम श्रीज़ी एवं राज रत्ना श्री जी म.सा. की सु शिष्या थी। अपने सरल व्यवहार एवं सेवाभावी व्रती के कारण आप सभी साध्वी जी मसा में सम्मानित थी। आपने अपने संयम जीवन मे कई तप आराधना करके अपने जीवन को तप एव साधनामय बनाया।
जिन शासन को पुत्र पुत्री किए अर्पण
पूज्य साध्वी म.सा.बाल्यकाल से धार्मिक व्रती की थी, आपने अपने विवाह के पश्चात ही यह संकल्प ले लिया था कि आपकी जो भी संतान होगी, वो वे जिन शासन की सेवा मे समर्पित करेगी और अपने संकल्प अनुसार अपने पुत्र को मात्र 6 वर्ष की आयु मे दीक्षा की आज्ञा प्रदान की थी जो आज जिन शासन मे आचार्य विश्व रत्न जी के रूप मे विराज मान है। आपने अपने संकल्प अनुसार अपनी पुत्री को भी दीक्षित किया जो वर्तमान मे चन्द्र रत्ना श्री जी के रूप मे जिन शासन की प्रभावना कर रही है।
’कई वर्षो तक की संयम साधना ’
पूज्य साध्वी म.सा. ने अपनी गुरूवर्या पूज्य कुसुम श्री ज़ी के साथ उनके सानिध्य में कई वर्षो तक संयम धर्म की पालना की ओर बुधवार प्रातः अल्प बीमारी के बाद अहमदाबाद में काल धर्म हो गया।
श्री श्वेतांबर जैन मालवा महासंघ ने दी श्रध्दांजलि
श्री श्वेतांबर जैन मालवा महासंघ ने दी श्रध्दांजलि
पूज्य साध्वी जी मौक्षिता श्री जी के देवलोक गमन पर अनेक श्री संघों के साथ मालवा जैन श्वेताम्बर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलसुख राज कटारिया, कार्यकारी अध्यक्ष बाबुलाल आंचलिया, महामंत्री अभय चोपड़ा एवं राजेश मानव, परामर्शदाता जयंती लाल तेलवाला, पूर्व उपाध्यक्ष गौत्तम चंद धींग, उपाध्यक्ष शांतिलाल मारू, प्रबंधक राजेश जैन उज्जैन, संतोष मेहता नागदा, अनिल देसरला, गौतम जैन आगर ने भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आपके असामयिक काल धर्म को जिन शासन की अपूरणीय क्षति बताया। उज्जैन सकल जैन श्री संघ की ओर श्री ऋषभ देव जी छगनी राम जी की पेढी ट्रस्ट ने श्रद्धांजलि अर्पित की।