महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान
हरमुद्दा
शाजापुर, 02 अप्रैल।स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम दास्ताखेड़ी, टिटोडी़खेड़ा, मो. बड़ोदिया एवं बेहरावल की आंगनवाड़ियों में महिलाओं को लोकसभा निर्वाचन के दौरान 19 मई को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही ग्राम बेहरावल में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मंगलदिवस मनाया गया, जिसमें उपस्थित महिलाओं को स्वयं मतदान करने और अन्य लोगां को मतदान के लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 60 ऐसे मतदान केन्द्र थे, जिनमें मतदान का जेन्डर रेशों (महिलाओं के मतदान का प्रतिशत) कम था। लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान इन मतदान केन्द्रों पर जेन्डर रेशों बढ़ाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्ययोजना बनाई गई है, जिसके तहत आज ग्राम दास्ताखेड़ी, टिटोडी़खेड़ा, मो. बड़ोदिया एवं बेहरावल की आंगनवाड़ियों में विभागीय गतिविधियों के तहत मंगल दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रत्येक मंगलवार विभाग द्वारा मंगल दिवस पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।