एक लाख 30 हजार 673 से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो निरोधक दवा
हरमुद्दा
शाजापुर, 02 अप्रैल। शाजापुर जिले में 7 अप्रैल से 09 अप्रैल तक चलने वाले पल्स पोलियो महा अभियान की व्यापक तैयारियां की गई है। जिले के जन्म से लेकर 5 वर्ष तक की आयु के एक लाख 30 हजार 673 से अधिक बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाई जाएगी। अभियान के अंतर्गत 7 अप्रैल को पोलियो निरोधक दवा पिलाने के लिए 1035 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है।
बैठक में पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करें। कोई भी बच्चा पल्स पोलियो की खुराक पीने से वंचित नहीं रहे। बैठक में बताया गया कि जिले में 7 अप्रैल से 3 दिवसीय अभियान शुरू होगा। पहले दिन टीकाकरण केन्द्रों पर पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी। इसके बाद 8 एवं 9 अप्रैल को पल्स पोलियो की दवा पीने से वंचित बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। जिले में अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सुक्ष्म कार्ययोजना तैयार की गई है। जिले में पोलियों की खुराक पिलाने के लिए 1035 बूथ बनाए गए हैं। वहीं रेल्वे स्टेशन बस स्टेण्ड आदि स्थानों पर यात्रियों के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने की व्यवस्था की गई है, इसके लिए 15 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। साथ ही घूम-घूम कर पोलियों की खुराक पिलाने के लिए 18 मोबाईल टीम बनाई गई है। अभियान के क्रियान्वयन के लिए 108 सुपरवाईजर भी बनाए गए हैं।