जहां मतदान का प्रतिशत कम, जागरूकता की विशेष गतिविधियां संचालित करें: कलेक्टर

हरमुद्दा
शाजापुर, 03 अप्रैल। पिछले लोकसभा निर्वाचन-2014 एवं विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा और ऐसे मतदान केन्द्र जिनमे जेन्डर गेप (महिला मतदान प्रतिशत कम रहा) ज्यादा था, वहां मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष गतिविधियां चलाएं। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत बनोठ ने स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर इलेक्टोरल ऐजुकेशन प्लॉन) गतिविधियां संचालित करने के लिए बनाए गए विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल, सहायक नोडल अधिकारी आरएसवशीप्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बनाएं कार्ययोजना
कलेक्टर श्री बनोठ ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि स्वीप गतिविधियां संचालित करने के लिए कम मतदान के क्या कारण रहे, का विश्लेषण कर समयबद्ध कार्ययोजना बनाए। कम मतदान प्रतिशत और जेन्डर गेप वाले मतदान केन्द्रों का चयन कर इन क्षेत्रों मे विशेष गतिविधियां संचालित करें। सभी विभाग अपने कार्यों के साथ-साथ मतदाता जागरूकता की गतिविधियां संचालित करें। प्रवसन करने वाले लोगों के बीच जाकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। स्वास्थ्य विभाग विभागीय गतिविधियों के साथ-साथ आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाएं। आपूर्ति विभाग पेट्रोल पंप एवं उचित मूल्य की दुकानों पर मतदाता जागरूकता के पोस्टर-बैनर्स लगवाएं। एनआरएलएम स्वसहायता समूहों के माध्यम से गतिविधियां संचालित करें। महाविद्यालय एवं विद्यालय, नगरीय निकाय, समाजिक न्याय आदि विभाग भी गतिविधियां संचालित करें। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान मतदाताओं को नैतिक मतदान के लिए भी जागरूक करें। मतदाताओं के लिए गो-वेरिफाय, गो-रजिस्टर एण्ड गो-वोट अभियान चलाएं। स्वीप एक्टिविटी के तहत ऐसे व्यक्तियों जिनका नाम अभीतक मतदाता सूची में नहीं है, को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें।
मतदान की दें प्रेरणा
ऐसे नए मतदाता जो लोकसभा निर्वाचन में पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें मतदान अवश्य करने की प्रेरणा दें। महिला मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। ऐसे संस्थान जहां सतत काम चलते रहता हो, वहां पर भी श्रमिकों को वोट देने के लिए नियोक्ता को सवैतनिक अवकाश देने के लिए कहें। आमतौर पर देखा गया है कि शहरी क्षेत्रों मे अपेक्षाकृत मतदान का प्रतिशत कम होता है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत अधिक रहता है। शहरी क्षेत्रों मे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगरीय निकाय विशेष गतिविधियां संचालित करें।
12 में से एक दस्तावेज ज़रूरी
मतदाता जागरूकता अभियान के साथ-साथ इस बात का भी प्रचार कराएं कि केवल मतदाता पर्ची दिखाकर मतदान नहीं किया जा सकता है, बल्कि मतदान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गये 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज साथ लाना आवश्यक है।

मतदाता जागरूकता अभियान

स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गत दिवस शाजापुर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा मतदान करने की शपथ ली गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी, तहसीलदार सत्येन्द्र बैरवा भी मौजूद थे। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गत दिवस विभिन्न आंगनवाड़ियों में महिलाओं को लोकसभा निर्वाचन के लिए 19 मई को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई तथा रेली का आयोजन किया गया। इसी तरह वार्ड 13 पुलिस लाईन शाजापुर में भी जिला महिला सशक्तिकारण अधिकारी सुश्री नीलम चौहान एवं परियोजना अधिकारी सुश्री नेहा चौहान द्वारा महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु शपथ दिलवायी गई। इस दौरान पर्यवेक्षक श्रीमती दीपपशिखा निगम एवं जिला समन्वयक उमा शंकर कुशवाह भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *