साइक्लोन चेतावनी का असर : गुजरात के तटीय क्षेत्रों से चलने वाली कुछ गाड़ियां निरस्त
हरमुद्दा
रतलाम, 15 मई। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली 06 गाडियों को साइक्लोन की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए निरस्त किया गया है।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि साइक्लोन की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए गुजरात के तटीय क्षेत्रों से चलने वाली एवं रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 06 गाडियों को एहतियात के तौर पर निरस्त किया गया है।
निरस्त गाड़ियां
गाड़ी संख्या 01465 सोमनाथ जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस, सोमनाथ से 17 मई, 2021 को चलने वाली निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 01463 सोमनाथ जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस, सोमनाथ से 18 मई, 2021 को चलने वाली निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 02941 भावनगर आसनसोल स्पेशल एक्सप्रेस, भावनगर से 18 मई, 2021 को चलने वाली निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 04677 हापा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल एक्सप्रेस, हापा से 18 मई, 2021 को चलने वाली निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 02942 आसनसोल भावनगर स्पेशल एक्सप्रेस, आसनसोल से 20 मई, 2021 को चलने वाली निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 04679 जामनगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल एक्सप्रेस, जामनगर से 19 मई, 2021 को चलने वाली निरस्त रहेगी।