युवा कोविड हेल्पलाइन ग्रुप ब्रजभूमि फाउंडेशन द्वारा सेवा का अनूठा तरीका

🔲 बेड, दवाई, ऑक्सीज़न कॉन्सेंट्रेटर, पॉजिटिव मोटिवेशन, निः शुल्क परामर्श, परिवहन भोजन के साथ निः शुल्क परामर्श मिल रहा जरूरतमंदों को

हरमुद्दा
रतलाम, 16 मई। लॉक डाउन में घर रहकर अनूठे तरीके से संक्रमित लोगो की सेवा कर रहे युवा कोविड हेल्पलाइन ग्रुप ब्रजभूमि फाउंडेशन द्वारा अब तक 200 से भी ज्यादा लोगो को बेड, दवाई, ऑक्सीज़न कॉन्सेंट्रेटर, पॉजिटिव मोटिवेशन, निः शुल्क परामर्श ,परिवहन भोजन के साथ निः शुल्क परामर्श भी दिलवा रहे, जिससे कई जरूरतमंद लाभान्वित हुए है।

कोरोना काल में ये रतलाम के युवा ने कोविड संक्रमण को बढ़ते देख पीड़ित मरीजों की सहायता और सुविधा को दृष्टिगत रखते हुऐ एक whatzapp ग्रुप कोविड हेल्पलाइन रतलाम का निर्माण किया गया जिसमे 50 से अधिक युवा, रतलाम के प्रख्यात समाज सेवी, सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों, डॉक्टर, मेडिकल केमिस्ट संचालक, ऑक्सीज़न सप्लाईकर्ता, भोजन प्रदान कर रही अन्य सामाजिक संस्थाओ को जोड़ा।

इस प्रकार से कर रखा है सेवा कार्य का बंटवारा

सभी सदस्यो ने टीम बनाकर अपने काम सुनिश्चित कर लिए और समय बाँट लिया। कौन कौन सदस्य किस किस समय क्या सेवा देखेंगे। ग्रुप पर आए मदद हेतु सन्देश पर नज़र रखेंगे। जैसे ही ग्रुप में कोई सन्देश आता की किसी मरीज को हॉस्पिटल बेड की आवश्यकता होती। सर्वप्रथम ग्रुप में उपस्तिथ डॉक्टर मरीज की रिपोर्ट्स देखकर उसे परामर्श देते है। कौन से हॉस्पिटल में कितने बेड खाली है और जिस प्रकार की आवश्यकता है। उस प्रकार से हॉस्पिटल में बात कर उन्हें बेड उपलब्ध करवाना, बाहर के मरीजों के परिजन को भोजन मुहैया करवाना, जो घर पर आइसोलेट है, उन्हें ऑक्सीज़न दवाई उपलब्ध करवाना जैसे कार्य सदस्य करते है, यदि किसी परिजन का पूरा परिवार संक्रमित है तो ये सेवालोग उन्हें स्वयं पैसे खर्चा कर वाहन उपलब्ध करवाकर उन्हें सेंटर तक पहुंचाते है और उनकी रिपोर्ट्स आने पर उनको उचित मार्गदर्शन करते है। लोगो द्वारा बहुत सराहा जा रहा है इस ग्रुप को जो लोग हॉस्पिटल नहीं जाना चाहते या घबराते है ये सदस्य उनसे जब तक बात करते है, जब तक वो मरीज ठीक ना हो जाए हर मरीज से बात कर उन्हें सकरात्मक ऊर्जा प्रदान करते है। हर मरीज उनसे परिवार की तरह घुल मिल जाता है। पीड़ित परिवार को सांत्वना देता है, ये सदस्य सभी सेवाएं निःशुल्क प्रदान कर रहे है और करीब 150 से 200 लोगो को सहायता पंहुचा चुके है।

यह दे रहे हैं निशुल्क परामर्श

ब्रजभूमि संस्था की जिलाध्यक्ष एवं ग्रुप संचालक प्रीति सोलंकी एडवोकेट ने हरमुद्दा को बताया की ग्रुप में सेवा भाव से डॉ. अभय ओहरी, डॉ. ऋषभ जैन, डॉ. आर पी सिंह, डॉ. अमित मेहता, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान कर रहे।

सक्रियता से सेवा कर रहे हैं सदस्य

समूह में कोई भी जरुरत का सन्देश आने पर ग्रुप की हर्षिता राठौर, भूमिका चौधरी और अदिति दवेसर सक्रियता से विशेष सेवा प्रदान कर रही। समूह के हर छोटे और बड़े संभव प्रयास पत्रकार अनिल पांचाल, अखिलेश व्यास, शिल्पा जोशी एडवोकेट, रोहित कुमार शर्मा एडवोकेट, शाज़िया शेख, डॉ. मंगलेश धाकड़, राकेश शर्मा एडवोकेट, महेंद्र गादिया, महेंद्र कटारिया, प्रितेश गादिया,राजकमल जैन उदित सुरोलिया, अजय सोनी, अंकित पाटीदार, रत्नेश विजयवर्गीय, सुनील गोयल, हीरेन्द्र परमार, नीरज सुरोलिया, विक्रम सिंह सिसोदिया, हिमांशु जोशी, सुशील खरे, आशीष देवड़ा, यादवेंद्र सिंह तोमर, पृथ्वीराज सिंह, जयंत सोलंकी, दिव्या, कुलदीप माहेश्वरी, सतीश टांक, नवीन पाल आदि सक्रिय रूप से सेवा कार्य को पूर्ण कर रहे।

अन्य जिलों में भी दे रहे हैं सेवाएं

अन्य सामाजिक संस्थाएं भी ग्रुप को पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही यह ऑनलाइन त्वरित उपलब्ध होने वाली मदद है, जिसे काफी सराहा जा रहा और रतलाम ही नहीं आसपास के सभी क्षेत्र जैसे इंदौर, मंदसौर, नीमच तक अपनी सेवा दे रहे। इस ग्रुप का ध्येय सिर्फ पीड़ित और परेशान व्यक्ति को उचित सलाह एवं मार्गदर्शन के साथ मदद करना है यदि आप परेशान है और कोई मदद प्राप्त करना चाहते है तो हेल्पलाइन 9753373533, 7247570501, 9111129118 पर whatzapp कर दे। ये आपकी हर संभव निःशुल्क मदद करने को तैयार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *