फिर भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद : पुलिस कार्रवाई में अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
एक आरोपी फरार
हरमुद्दा
पिपलौदा, 18 मई। लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं और वे भारी मात्रा में शराब लेकर इधर से उधर जा रहे हैं। लेकिन पुलिस का तंत्र भी काफी मजबूत है और वह तस्करों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं। पिपलौदा थाना प्रभारी दीपक मंडलोई ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि एक फरार हो चुका है।
पिपलौदा थाना प्रभारी दीपक कुमार मण्डलोई ने 17 मई को कार्रवाई की। श्री मंडलोई ने बताया कि मुखबीर से अवैध शराब तस्कर की सूचना मिलने पर आरटीओ बेरियल के पास खेडावदा रोड तिराहे पिपलौदा पर मय फोर्स के नाकाबंदी की। सामने से एक मोटर साईकिल पर 2 व्यक्ति एक हरा बोरा गाड़ी पर रखकर आ रहे थे। पुलिस को देख एक आरोपी मोटर साइकिल ले कर भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा आरोपी भगवान सिंह पिता रघुनाथ सिंह राठौर निवासी ग्राम पाता खेड़ी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा से 8 पेटी प्रिंस शराब दो पेटी स्पेशल 25 स्क्वायर 101 वाइटलेस वोटका जप्त की गई। आरोपी अजय सिंह पिता घनश्याम सिंह राठौर निवासी ग्राम पाता खेड़ी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा मौके से मोटरसाइकिल लेकर फरार है। जिसकी तलाश जारी है। उपरोक्त दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 34/2 आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चल रहा है अभियान
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देशानुसार मादक पदार्थो ,जुआ सट्टा, शराब तस्करी रोकने के लिए समय समय पर चलाए गए अभियान के अंतर्गत, एस डी ओ पी जावरा रविन्द्र कुमार बिलवाल के मार्ग दर्शन में मण्डलोई द्वारा
कार्रवाई की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक दीपक कुमार मंडलोई, उप निरीक्षक रविंद्र कुमार मालवीय, उप निरीक्षक माया सरलाम, प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी, आरक्षक सुभाष पाटीदार, शैलेंद्र सिंह, श्रवण कुमार, संजीव जादोन, दिनेश भार्गव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।