युवाओं के वैक्सीनेशन सेन्टर पर दूसरे दिन व्यवस्था में हुआ सुधार
हरमुद्दा
पिपलौदा, 23 मई। तहसील मुख्यालय पर दो दिन पहले स्थापित किए गए 18 वर्ष वाले युवाओं वैक्सीनेशन सेन्टर पर दूसरे दिन व्यवस्था में सुधार हुआ। यहां तहसील के पंजीयन करने वाले युवाओं को ही वैक्सीन लगाई गई तथा सोशल डिस्टेसिंग सहित पानी आदि की भी व्यवस्था की गई।
उल्लेखनीय है कि विधायक डाॅ.राजेन्द्र पांडेय की अनुशंसा तथा मीडिया के प्रयासों से तहसील मुख्यालय पर 18 वर्ष वाले युवाओं के लिए वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया गया। पहले दिन अव्यवस्थाओं तथा वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान नहीं देने के कारण स्थानीय युवाओं का वैक्सीनेशन न के बराबर हुआ था। कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम के आदेश तथा अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश के बाद भी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने मौके पर व्यवस्थाओं को नहीं देखा। तहसील के बाहर के लगभग युवा सख्त लाॅकडाउन को धता बताते हुए पिपलौदा पहॅंुच गए। वैक्सीनेशन केन्द्र पर सिर्फ नर्सेस ही व्यवस्था सम्हाल रही थी, जबकि अव्यवस्था की जानकारी तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई थी। इससे युवाओं में खासा रोष था। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रमुख प्रफुल्ल जैन ने बताया कि तहसीलदार किरण बरवड़े तथा बीएमओ डाॅ. योगेन्द्रसिंह गामड़ को सूचना के बाद भी पहले दिन बाहर से आए युवाओं को वैक्सीन लगाई गई, जबकि कलेक्टर के स्पष्ट आदेश थे कि स्थानीय स्तर पर ही वैक्सीनेशन किया जाएगा। यहां आने वाले युवाओं ने भी बाहर से आने वालों का विरोध किया, लेकिन संख्याबल कम होने तथा किसी वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के असहयोग के कारण परेशानी हुई।
विरोध को देखते हुए दूसरे दिन व्यवस्थाओं में सुधार किया गया। सिर्फ तहसील क्षेत्र के युवाओं का ही वैक्सीनेशन किया गया तथा बैठने की उचित व्यवस्था की गई। यहां पीने के पानी की समस्या का समाधान कर दिया गया। सोशल डिस्टेसिंग की व्यवस्था का जिम्मा स्थानीय युवाओं की टीम ने लिया। 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का भी वैक्सीनेशन केन्द्र एक ही स्थान पर होने से पहले दिन जो समस्या हुई थी, उसे देखते हुए इसकी भी अलग से व्यवस्था की गई। पहले दिन जहां युवाओं में व्यवस्था को लेकर खासा आक्रोश था वही दूसरे दिन युवाओं में उत्साह दिखाई दिया। वैक्सीनेशन करवाने वाले शिखर बोहरा ने बताया कि पहले दिन मात्र 2 मिनट में सभी स्लाॅट बुक हो गए थे, जिसमें स्थानीय युवाओं को मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन दूसरे दिन आसानी से सभी को स्थान मिला।
खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. योगेन्द्रसिंह गामड़ ने बताया कि अभी तक 300 से अधिक युवाओं का टीकाकरण किया गया है। शुरू दिन बाहर के युवाओं का पंजीयन के आधार पर वैक्सीनेशन किया गया था, लेकिन अब व्यवस्थाओं में सुधार कर दिया गया है।