सेहत सरोकार : सोमवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड टीकाकरण 19 स्थानों पर
हरमुद्दा
रतलाम, 24 मई। सोमवार आयोजित होने वाले कोविड टीकाकरण के लिए 19 स्थानों का निर्धारण किया गया है । रतलाम जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति अपना जन्म दिनांक दर्शाने वाला आईडी लेकर सीधे टीका लगवा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिले में सोमवार को शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बस स्टैंड के पास आलोट, पोरवाल धर्मशाला नीम चौक ताल, मांगलिक भवन जनपद पंचायत के पास बाजना, शासकीय बालक छात्रावास क्रमांक 2 रावटी, महात्मा गांधी स्कूल जावरा, ग्राम पंचायत बरडिया गोयल, सामुदायिक भवन ढोढर, नगर पंचायत बड़ावदा, ग्राम पंचायत रिंगनोद, जनपद पंचायत पिपलौदा, शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय कालूखेड़ा , मांगलिक भवन जूनावास सैलाना, ग्राम पंचायत शिवगढ़, ग्राम पंचायत सरवन ग्राम पंचायत दंतोडिया, ग्राम पंचायत पंचेड़, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिरमावल।
रतलाम में ऑफीसर्स क्लब डीआरएम ऑफिस के पास, कम्युनिटी हॉल अलकापुरी पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाए जाएंगे। रतलाम शहर के पुराना कलेक्ट्रेट पर केवल फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरा टीका लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में कोविशिल्ड का दूसरा टीका लगवाने के लिए पहले और दूसरे टीके के बीच 84 दिन का अंतर होना अनिवार्य है।