कोरोना वायरस : काफी दिनों के बाद आंकड़ा अर्धशतक के नीचे, 48 हुए संक्रमित, दो हारे जिंदगी

हरमुद्दा
रतलाम, 26 मई। काफी दिनों के बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाला का आंकड़ा अर्धशतक से नीचे आया है। बुधवार को मिली जांच रिपोर्ट के अनुसार 48 महिला व पुरुष संक्रमण के शिकार हुए हैं, वहीं 2 जिंदगी की जंग हार चुके हैं।

जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि शहर और जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर काफी अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। बुधवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 24 महिला, 21 पुरुष व 3 बच्चे 8 व 11 वर्ष के संक्रमित हुए हैं वही रतलाम के अशोकनगर निवासी 45 वर्षीय महिला और तिरुपति नगर के निवासी 81 वर्षीय पुरुष की जान 25 मई को गई है। अब तक 299 महिला पुरुष और बच्चों की जान कोरोनावायरस ने ले ली है।

1502 का हो रहा है उपचार

स्वास्थ्य विभाग के डॉ. गौरव बोरीवाल ने बताया कि अब तक 17148 महिला पुरुष बच्चे संक्रमण का शिकार हुए हैं, वहीं 15346 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बुधवार को 198 महिला पुरुष एवं बच्चों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। 1502 महिला व पुरुष एवं बच्चों का उपचार किया जा रहा है। 400 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *