सांसों की टूटे ना डोर आओ चलें पर्यावरण संरक्षण की ओर
विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधों का रोपण कर देखभाल,सुरक्षा का संकल्प लिया
हरमुद्दा
रतलाम, 5 जून। सृष्टि समाज सेवा समिति के तत्वावधान में शुभम परिसर 80 फिट रोड पर कॉलोनीवासियों की उपस्थिति एवं सहयोग से परिसर में स्थित उद्यान में छायादार, फलदार पीपल, बरगद, नीम, कनेर, अशोक, आंवला, अनार, गुलाब, मोगरा, सहित विभिन्न प्रजातियों के 50 से अधिक पौधों का रोपण कर प्रत्येक घर के निवासियों ने गोद लेकर सुरक्षा संकल्प लिया।
समाजसेवी सतीश टाक ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में वायु प्रदूषण अधिक बढ़ गया है एवं पेड़ की कटाई चर्म पर है जिसके कारण ऑक्सीजन की कमी भी निर्मित हो रही है। उसी के कारण वर्तमान स्थिति बिगड़ती जा रही है। मृदा का कटाव हो रहा है इन्हीं हालातों को देखकर हमें पर्यावरण संरक्षण की ओर संकल्प के साथ अग्रसर होना पड़ेगा।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर सृष्टि समाज सेवा समिति सदस्य अर्पित उपाध्यक्ष,प्रतीक राव, रवि प्रजापति, दिव्या श्रीवास्तव, काना पंवार, शुभम परिसर कॉलोनी अध्यक्ष प्रमोद भट्ट, निकिता बिवाल, मान्या भट्ट, कुसुम चाहर, बी एल प्रजापति, पीके बिस्वास, विजय कुमार, प्रीति प्रजापति, मोनिका पंवार, अनिता भट्ट, मोनिका पवार, रुद्रांशी, रुद्रांश, दर्श, साधना प्रजापति सहित आदि उपस्थित रहे।