लंबित मांगों के निराकरण को लेकर प्रदेश के कर्मचारी 20 जुलाई से करेंगे आंदोलन
कर्मचारी संगठनों की हुई बैठक
हरमुद्दा
रतलाम, 13 जुलाई। प्रदेश के कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर तीन चरण में आंदोलन किया जाएगा। 20 जुलाई से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने से आंदोलन शुरू होगा। 24 जुलाई को सांसद विधायक, प्रभारी जो भी होंगे, उन्हें ज्ञापन दिया जाएगा। 29 जुलाई को प्रदेशभर के कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन करेंगे।
जिला सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि यह निर्णय मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रदेश व्यापी आंदोलन को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम जिले के विभिन्न संगठनों की बैठक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हुई बैठक में लिया गया। बैठक में प्रांत व्यापी आंदोलन को सफल बनाने पर सभी संगठनों ने सहमति व्यक्त की।
प्रथम चरण 20 जुलाई 2021 मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे प्रांत स्तरीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से दिया जाएगा। साथ ही जिला स्तरीय समस्याओं का ज्ञापन भी जिला कलेक्टर को दिया जाएगा।
द्वितीय चरण 24 जुलाई 2021 शनिवार को जिले के सांसद, विधायक, प्रभारी मंत्री जो भी उपलब्ध होंगे, उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
तृतीय चरण 29 जुलाई गुरुवार को जिले के के सभी कर्मचारी प्रांत व्यापी आंदोलन के तहत सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
यह संगठन करेंगे आंदोलन
बैठक में मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ, मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, अजाक्स, मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, अपाक्स संगठन, मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ, म.प्र.लिपिक वर्गिय कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश पटवारी संघ, मध्य प्रदेश आईटीआई तकनीकी कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन, पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ, संविदा शिक्षक महासंघ ,मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला संरक्षक दीपक सुराणा, जिला संयोजक शरद शुक्ला, आरएन केरावत, ध्रुव निनामा, दीपक छपरी, सुशील शुक्ला, प्रकाश उपाध्याय, दिनेश गहलोत, आर एस मेड़ा, कमल सिंह देवड़ा, अभिषेक दुबे, मनोज जैन, गोपाल उपाध्याय, भूपेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार धामा, गिरीश सारस्वत, लक्ष्मी नारायण पाटीदार, संजय जैन आदि उपस्थित थे।