कलेक्टर के कड़े तेवर के बाद जागा आबकारी अमला, विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई, अवैध शराब जप्त
हरमुद्दा
रतलाम 28 जुलाई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के कड़े तेवर के बाद आबकारी अमला जागा है। अमले द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब जप्त की गई है।
सहायक आयुक्त आबकारी नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि 27 जुलाई को वृत्त परगना में ग्राम गोपालपुरा में निर्माणधीन 8 लेन के किनारे खेत में बनी झोपड़ी से आरोपी प्रभु पिता अमरू डामोर उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 30 लिटर हाथ भट्टी मदिरा, 26 बॉटल विदेशी मदिरा लीमांउट बियर एवम 96 पाव देशी मदिरा प्लेन कुल 64.18 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त कर वृत्त प्रभारी अधिकारी चेतन वैद द्वारा आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत दण्डनीय आपराध होने के कारण कार्यवाही कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। कुल पकडी गई मदिरा की कीमत 18,020 रूपए आंकी गई।
आबकारी वृत्त रतलाम ‘स’ प्रभारी हरेन्द्रसिंह घुरैया द्वारा अवैध मदिरा विक्रय, संग्रह और परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाकर ग्राम बिरियाखेडी में आरोपी संगीता पति राजेश मकवाना उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा और 30 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई और दूसरे आरोपी रामसिंह उम्र 52 वर्ष के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा बरामद की गई। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के कुल 2 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। इस प्रकार कुल 35 लीटर अवैध मदिरा जप्त की गई। अवैध मदिरा की कीमत रुपए 7700 रुपये आकलन की गई।
आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी एम.एल. माण्डरे ने बताया कि आबकारी वृत्त सैलाना’ प्रभारी पुष्पराजसिंह द्वारा गस्त के दौरान रावटी के रानीसिंह ग्राम मे दबिश देकर आरोपी चोमली पति नानजी गरवाल 45 वर्ष से 16 ली हाथ भट्टी व 50 कि.ग्रा. लहन जब्त किया । ग्राम मालवासी थाना रावटी मे रामा पिता बाबर 55 वर्ष से 15 ली हाथ भट्टी जब्त की। आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जप्त कुल मदिरा 31ली व 50 कि.ग्रा. लाहन की अनुमानित कीमत 8700 रुपए है।