वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सावन का अंतिम सोमवार : रत्नपुरी के राजा गढ़ कैलाश महादेव भगवान की निकली पालकी -

सावन का अंतिम सोमवार : रत्नपुरी के राजा गढ़ कैलाश महादेव भगवान की निकली पालकी

🔲 शंख ध्वनि, झांझ और तोप से गूंजी पालकी यात्रा

🔲 पालकी के सामने गोगा देव जी की छड़ी लेकर किया नृत्य

हरमुद्दा
रतलाम, 16 अगस्त। सावन के अंतिम सोमवार पर रत्नपुरी के राजा गढ़ किला भगवान की पालकी यात्रा निकाली गई। शंख, झांझ और तोप से पालकी यात्रा गूंजी। गोगा देव जी की छड़ी लेकर निकलने वाले कलाकारों ने पालकी के सम्मुख मनमोहक नृत्य किया। महिलाओं ने भी पालकी उठाकर पुण्य फल प्राप्त किया। तय समय पर श्री गढ़ कैलाश महादेव की प्रतिमा भव्य आरती की गई इस दौरान काफी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

सावन के अंतिम सोमवार पर श्री कैलाश मंदिर परिसर मौजूद पालकी में विराजित महादेव के मुख़ौटे की पंडित द्रुमिल उपाध्याय ने विधायक चेतन काश्यप, शहर एसडीएम अभिषेक गहलोत से पूजा अर्चना करवाई। तत्पश्चात अतिथियों ने पालकी उठाई।

पालकी में पूजा अर्चना करते विधायक काश्यप
पालकी उठाते हुए विधायक व शहर एसडीएम

कोरोना नियमों के पालन में प्रतीकात्मक रूप से निकाली गई पालकी यात्रा श्री सागरेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर पुनः आरंभिक स्थल परिसर पर आई। पालकी यात्रा में महादेव का रूप धरे धर्मालु आशीर्वाद दे रहे थे।

रत्नपुरी के राजा को तोप की सलामी देते हुए

पालकी यात्रा में रत्नपुरी के राजा को तोप की सलामी दी जा रही थी। शंख और झांझ की ध्वनि धार्मिकता का रस घोल रही थी। भक्तजन पालकी उठा कर फोटो खिंचवा तेरी नजर आए, वहीं महिलाओं ने दी पालकी उठा कर धर्म लाभ प्राप्त किया। 1 घंटे की पालकी यात्रा में लोगों ने नृत्यकर धार्मिकता का रस खोला। वापसी के दौरान श्री हनुमान जी मंदिर के यहां पर जब पालकी थी, तब गोगा देव जी की छड़ी लेकर निकलने वाले 4 कलाकारों ने छड़ी के साथ मनमोहक नृत्य पालकी के सम्मुख किया।

महादेव का रूप धरे भक्त
भ्रमण के पश्चात मंदिर परिसर में आई पालकी
पालकी यात्रा में नृत्य करते हुए भजन
पालकी के सम्मुख छड़ी के साथ कलाकार नृत्य करते हुए

रात को हुई महादेव की आरती

शिव पंचायतन की प्रतिमा

रात को तय समय पर महादेव की प्रतिमा की भक्ति भावना के साथ सैकड़ों दीपक से आरती उतारी गई। इस दौरान भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर परिक्षेत्र गूंज उठा। मंदिर परिसर में कोरोना नियमों का पालन दर्शनार्थी द्वारा किया जा रहा था। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंदिर परिसर में भगवान का श्रृंगार तिरंगे से किया गया।

यह है शामिल

तहसीलदार गोपाल सोनी, भाजपा जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, श्री गढ़कैलाश सेवा समिति के सतीश राठौड़, अमृत कटारिया, कैलाश झालानी, बलवीर सिंह राकेश मीणा, राजेश दवे, सतीश भारतीय, सूरजमल टाक, राजू केलवा, समाजसेवी पूर्व पार्षद गोविंद काकानी, जयवंत कोठारी, पूर्व पार्षद अशोक यादव, जगदीश पहलवान, मण्‍डल अध्‍यक्ष कृष्‍णकुमार सोनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *