मिलेगी सुविधा : रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर की 200 किलोमीटर फोरलेन के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री की सहमति
सांसद की मांग हुई मंजूर
हरमुद्दा
रतलाम, 19 अगस्त। संसद के मानसून सत्र में क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर की 200 किलोमीटर फोरलेन के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। सांसद की बात को गंभीरता से सुना और सहमति दे दी।
सांसद डामोर ने मंत्री श्री गडकरी से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर जिले को भारत माला परियोजना के अंतर्गत सम्मिलित किया गया हैं परंतु इसे निम्न प्राथमिकता में रखा गया है, इसे उच्च प्राथमिकता में रखा जाए।
प्रगति बताई एट लेन कार्य की
रतलाम से एट लेन एक्सप्रेस वे निकल रहा है तथा यहां पर लॉजिस्टिक हब एवं औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा ऐट लेन हाईवे का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। 2022 तक इसके पूर्ण होने की संभावना है। सांसद श्री डामोर ने मंत्री श्री गडकरी से अनुरोध किया कि 200 किलोमीटर लंबे फोरलेन निर्माण के लिए उच्च प्राथमिकता के आधार पर डीपीआर बनवाई जाए। इस पर मंत्री श्री गडकरी ने सहमति जताई। अब 200 किलोमीटर का फोरलेन मार्ग शीघ्र ही बनेगा और नागरिकों को सुविधा मिलेगी