वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कलेक्टर ने किया निरीक्षण : वृद्धाश्रम, बाल संप्रेषणगृह में अव्यवस्था और गंदगी के नजारे -

कलेक्टर ने किया निरीक्षण : वृद्धाश्रम, बाल संप्रेषणगृह में अव्यवस्था और गंदगी के नजारे

 बाहरी परिसरों को देंगे सुंदर स्वरूप

 वृद्धजनों तथा बालकों से चर्चा की

हरमुद्दा
रतलाम, 19 अगस्त। रतलाम स्थित बाल संप्रेषण गृह तथा वृद्धाश्रम का निरीक्षण कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा किया गया। इस दौरान बाहरी परिसरों में व्याप्त अव्यवस्था के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वृद्धाश्रम तथा बाल संप्रेषण गृह के बाहरी परिसरों को आकर्षक एवं सुंदर स्वरूप दिया जाए। बाहर पार्क विकसित किए जाए, पार्किंग बनाई जाए, वेटिंग रूम बनाए जाए। गंदगी दूर की जाए।

कलेक्टर ने वृद्धाश्रम तथा बाल संप्रेषण गृह के विभिन्न कक्षों, रसोईघरों का निरीक्षण किया, वृद्धजनों तथा बालकों से चर्चा की। वृद्धाश्रम में भोजन की गुणवत्ता के संबंध में वृद्धजनों से पूछताछ की।

सप्ताह में 1 दिन किया जाए वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण

कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा, इसके लिए एक डॉक्टर नियत करने के निर्देश दिए। वृद्धजनों को चर्चा के लिए बेसिक मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक वृद्धजन के लिए एक पर्सनल केयर किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिसमें रोजमर्रा की जरूरतों की वस्तुएं होंगी। कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी बिस्तर पुराने हो जाने के कारण चेंज करने के निर्देश दिए गए। जिन कक्षों में प्रकाश की कमी पाई गई, वहां अतिरिक्त बल्ब लगाने के निर्देश दिए गए, वायरिंग सुधार के लिए कहा गया। शौचालयों में वेस्टर्न कमोड सिस्टम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एक माह में हो जाना चाहिए तमाम निर्देशों का पालन

सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश कलेक्टर ने देते हुए कहा कि वे एक  माह पश्चात द्वारा दोबारा आएंगे तब तक तमाम निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो जाए। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले को निर्देशित किया कि सभी निर्देशों का एक माह में पालन सुनिश्चित किया जाए। वृद्धा कंचनबाई द्वारा अपने उपचार के संबंध में जानकारी देने पर उनका विशेषज्ञ चिकित्सक से उपचार कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। बाल संप्रेषण गृह में निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद बालकों से चर्चा करते हुए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी कलेक्टर ने ली। बालकों ने बताया कि भोजन अच्छी गुणवत्ता का दिया जा रहा है।

बच्चों की स्किल डेवलपमेंट की दी जाए शिक्षा

कलेक्टर ने बालकों को स्किल डेवलपमेंट के संबंध में शिक्षा देने के निर्देश दिए। बालकों से कहा कि अच्छे नागरिक बनो, बाल संप्रेषण गृह में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा ने कलेक्टर को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *