सामाजिक सरोकार : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ शक्ति अभिनंदन अभियान का आयोजन
⚫ साईबर सुरक्षा के तहत हुई कार्यशाला
⚫ बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
⚫ विजेता प्रतियोगियों को किया पुरस्कृत
हरमुद्दा
रतलाम, 10 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा शक्ति अभिनंदन अभियान आयोजन किया गया। इस अवसर पर साईबर सुरक्षा के लिए कार्यशाला आयोजन नरसिंह वाटिका बाजना बस स्टेण्ड पर किया गया।
आयोजन का प्रारंभ महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा द्वारा मुख्य अतिथि प्रदीप उपाध्याय द्वारा कन्या पूजन से करवाया गया। तदापरांत मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय का स्वागत जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा एवं सहायक संचालक कुमारी अंकिता पण्ड्या द्वारा किया गया।
दल का किया स्वागत
साईबर सुरक्षा की जानकारी के लिए उपस्थित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम से साईबर सुरक्षा विशेषज्ञ आरक्षक-मयंक व्यास, अभिषेक पाठक, तुषार सिसोदिया एवं राहुल पाटीदार का स्वागत जिला कार्यालय की लिपिक यशोदाकुंवर राजावत द्वारा किया गया। स्वागत भाषण श्री सिन्हा द्वारा दिया गया।
वितरित किए साइबर सुरक्षा के पंपलेट
दल ने बालक-बालिकाओं एवं जनसमुदाय को साईबर सुरक्षा के उपाय बताए गए। साईबर टीम के सहयोग से महिला बाल विकास विभाग द्वारा बनाए गए साईबर सुरक्षा के पंपलेट उपस्थित जन समुदाय को वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान सहायक संचालक कुमारी अंकिता पण्ड्या द्वारा साईबर क्राईम की घटना बताई गई।
बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान बालिका कुमारी बबिता चौहान एवं हिमांशी राय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा शक्ति प्रदर्शन के रूप में तलवार बाजी कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
बालक-बालिकाओं के लिए टेलेण्ट शो के तहत् क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम त्वरित उत्तर देने वाले बच्चोें विजेता बने।
यह रहे विजेता
प्रतियोगिता में भूपेन्द्र गरवाल, तालिब, समीर चौहान, पूनम चौहान, गुरकिरत कौर संधु, समृद्धि भटनागर, रीतिका वाघेला, परिधि राठौर, शेफाली मकवाना एवं बबिता चौहान। प्रश्न श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत द्वारा पूछे गए उत्तर बालक-बालिकाओं द्वारा दिए गए। प्रथम चयनित का चुनाव मंच द्वारा किया गया। आयोजन के दौरान ’’महिला सुरक्षा’’ विषय पर तैयार की गई चित्रकला प्रतियोगिता के शासकीय उत्कृष्ट उच्चजर माध्यामिक विद्यालय रतलाम की रितिका, मनीषा, खुशी, भूपेन्द्र, समीर, विक्रम और रतलाम पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल रतलाम के आरव वसुनिया, सुहानी बौरासी, समृद्धि भटनागर, दिव्यांश चौहान, प्राची मईडा एवं सिद्धार्थ सोलंकी विजेता रहे। सुरक्षा के विजेताओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लोगोयुक्त मेडल व प्रमाणपत्र सहित पुरस्कृत किया गया। आयोजन के दौरान परियोजना रतलाम शहर 1 एवं रतलाम शहर 2 के चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता सिद्धी, परिधी, कृतिका, हर्षाली, साहो अलीखान, निधा नूर, खुशी, दीक्षित, गुरकीरत कौर, डिम्पल एवं मोहम्मद तालिब को पुरस्कृत किया गया।
बालिका ने दी कविता की प्रस्तुति
आयोजन के पूर्व जिला समन्वयक सुनील सेन द्वारा बाल विवाह, मुख्य दिवस , विभिन्न हेल्पलाईन नंबर की जानकारी विस्तार से दी गई। कन्या पूजन की बालिका द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में रतलाम शहर 1 व 2 के परियोजना अधिकारी चेतना गेहलोत और अर्चना माहोर अपने मैदानी व कार्यालयीन अमले के साथ उपस्थित रही। संचालन जिला समन्वयक सुनील सेन ने किया। आभार सहायक संचालक कुमारी अंकिता पण्ड्या द्वारा माना गया।