वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : सोलर रूफ टाप की जनजागृति के लिए मनाया अमृत महोत्सव -

सामाजिक सरोकार : सोलर रूफ टाप की जनजागृति के लिए मनाया अमृत महोत्सव

🔲 आयोजन में दी सोलर ऊर्जा से बचत की जानकारी

हरमुद्दा
रतलाम, 24 अगस्त। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं ऊर्जा विभाग के सहयोग से मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर द्वारा सोलर रूफ टाप की जनजागृति के लिए अमृत महोत्सव मनाया। जानकारों ने सोलररूफटॉप के बारे में उपभोक्ताओं को विस्तृत जानकारी देकर प्रेरित किया। जानकारों ने जिज्ञासाओं का समाधान भी किया

रतलाम शहर संभाग अंतर्गत “अमृत महोत्सव “सोलर रूफ टॉप नेट मिटरिंग फैज (सब्सिडी योजना)” की विस्तृत जानकारी उपभोक्ताओं को दी गई। इस दौरान अधीक्षण यंत्री वर्मा, कार्यपालन यंत्री विनय प्रताप सिंह रतलाम शहर मौजूद थे। अधिकृत वेंडरों द्वारा उपस्थित उपभोक्ताओं को सोलर रूफ टॉप के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

इच्छुक कर सकते हैं आवेदन

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इच्छुक रहवासी, संघ या मकान मालिक रूफ टाप सोलर एनर्जी यूनिट लगाने के आवेदन कर सकते है।

यह है विशेषताएं

कार्यपालन यंत्री विनय प्रताप सिंह ने हरमुद्दा को बताया कि अपने घर, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की छत, लगी हुई खुली जगह पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पर होने वाले खर्च को बचा सकते हैं। एक किलो वाट सौर ऊर्जा यूनिट के लिए मात्र 10 वर्ग मीटर की जरूरत होती है। तीन किलो वाट तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी और तीन किलो वाट के बाद 10 किलो वाट तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *