सांसद उप चुनाव : नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया पाटिल ने
🔲 पहले इच्छा देवी मंदिर और दादाजी धूनीवाले मंदिर में लिया आशीर्वाद
हरमुद्दा
खंडवा, 7 अक्टूबर। सांसद उपचुनाव (MP by-election) के लिए नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को भाजपा उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की मौजूदगी में उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया। इसके पूर्व श्री पाटिल इच्छा देवी मंदिर और दादाजी धूनीवाले मंदिर में आशीर्वाद लेने गए।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सुबह ही पार्टी द्वारा खंडवा लोकसभा सीट के लिए ज्ञानेश्वर पाटिल को टिकट देने की घोषणा की थी। गुरुवार को ही खंडवा कलेक्टर कार्यालय में नामांकन का पर्चा भी दाखिल कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री और एक समय खंडवा लोकसभा उपचुनाव में टिकट की दावेदार रहीं अर्चना चिटनिस भी मौजूद थी।
इच्छा देवी मंदिर में लिया आशीर्वाद
भाजपा उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल गुरुवार सुबह पहले बुरहानपुर पहुंचे और वहां इच्छा देवी मंदिर में आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात खंडवा पहुंचे और वहां अवधूत संत दादाजी धूनीवाले के मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया।
इस तरह देंगे स्वर्गीय चौहान को श्रद्धांजलि
मीडिया से बात करते हुए पाटिल ने दावा किया कि वह आगामी उपचुनाव में पिछली चुनावी जीत से भी ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज कर नंदकुमार चौहान को श्रद्धांजलि देंगे।