एक दिन और इंतजार : सड़कों का पैचवर्क करवाने के लिए नगर निगम है तैयार, बुलाए गए ठेकेदार

16 अक्टूबर से सड़कों पर होगा पैचवर्क
हरमुद्दा
रतलाम, 14 अक्टूबर। एक और दिन शहर वासियों को इंतजार करना होगा नगर निगम सड़कों के पैच वर्क के लिए तैयार है। पैचवर्क के लिए सड़कें चिन्हित कर सूचीबद्ध की गई। सभी प्रमुख मार्गों के पैचवर्क का 16 अक्टूबर से श्री गणेश हो जाएगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गुरुवार को ठेकेदार को बुलाकर दिशा-निर्देशित दिए। कार्य योजना पर चर्चा की।
विधायक चेतन्य काश्यप के निर्देशानुसार 16 अक्टूबर से काम शुरू हो जाएगा। शहर में मुख्य रूप से जिन सड़कों पर पेचवर्क कार्य किया जाना है उनमें यह सड़कें शामिल है।
चांदनीचौक से त्रिपोलिया गेट
चांदनीचौक से लक्कड़पीठा रोड
चांदनी चौक से आबकारी चौराहा
तोपखाना से गोशाला रोड बगीचे
ईदगाह के आसपास खान बावड़ी
कसारा बाजार से त्रिपोलिया गेट
भरावा कुई से हाथी वाला मंदिर
चिंताहरण गणेश मंदिर से थावरिया बाज़ार पानी की टंकी तक की सड़क।
थावरिया बाजार से महलवाडा
मोचीपुरा चौराहे से सूरजपोल तक,
जैन कॉलोनी के अंदर
टीआईटी रोड की मुख्य सड़क,
ज्योति होटल से कालेज के सामने तिराहे तक,
शनि देव मंदिर से कालिका माता मंदिर
गुलाब चक्कर वाली रोड आरडीए ऑफिस
बापू की होटल से हाकिमवाड़ा
महावीर नगर एवं लोटस सिटी क्षेत्र,
स्टेशन रोड मेन रोड, फ्रीगंज मेन रोड,
शास्त्री नगर कॉलोनी के अंदर की रोड,
तेलियों की सड़क से मामाजी के घर तक,
केल बावड़ी वार्ड नंबर 26,
ला कालेज रोड आनंद कॉलोनी
अर्जुन नगर मेन रोड, अमृत सागर सुलभ के सामने
दीनदयाल नगर मेन रोड
भगतपुरी, गौशाला रोड जैन स्कूल के पीछे, गोपाल गौशाला कॉलोनी, 80 फिट रोड गली नंबर 6 से हनुमान ताल तथा 80 फीट से अलकापुरी तक शामिल है।
इसी तरह शक्ति नगर मेन रोड तक, विरियाखेड़ी वृद्ध आश्रम रोड, 80 फीट रोड से स्नेह नगर रोड, एचएमटी मसाला से रतलाम पब्लिक स्कूल तक, डोंगरे नगर मेन रोड तक, मोहन नगर मेन रोड पीडब्ल्यूडी की रोड तक, कस्तूरबा नगर मेन रोड तक, अलकापुरी मेन रोड तक तथा साक्षी पेट्रोल पंप के पास तक पैचवर्क किया जाएगा।