आईपीएल 2021 का सिरमौर बना चेन्नई सुपर किंग्स, शान, मान, निशान रहा बरकरार
193 रन का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ठोस शुरुआत करने के बावजूद लड़खड़ाया, 165 रन ही बना पाया
हरमुद्दा
आखिरकार आईपीएल 2021 का सिरमौर कौन होगा। यह फैसला विजयादशमी के पावन पर्व पर दुबई में हो गया और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल मैच में सिरमौर बन गया। 193 रन का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ठोस शुरुआत होने के बावजूद पारी लड़खड़ाती गई और हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता राइट 9 विकेट पर केवल 165 रन ही बना पाई। कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रन से विजेता का ताज पहना।
विजयादशमी पर्व पर आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुुपर किंग्स का कोलकाता नाइट राइडर्स से मुकाबला हुआ। चेन्नई सुपर किंग में 3 विकेट पर 192 रन बनाए। जीत के लिए 193 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने ठोस शुरुआत की। वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाते हुए बिना कोई विकेट खोए 50 रन बना लिए हैं। वेंकटेश अय्यर ने खुलकर खेलते हुए 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
चेन्नई सुपर किंग्स में तीन विकेट पर बनाए 192 रन
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाये। ओपनिंग जोड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने अच्छी शुरुआत की और 8 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 60 रन बना लिए। लेकिन कप्तान मॉर्गन ने बॉलिंग में बदलाव किया और सुनील नरैन को दूसरे ओवर में बड़ी सफलता मिली। ऋतुराज गायकवाड़ 32 रनों के स्कोर पर सुनील की गेंद को मारने के चक्कर में कैच दे बैठे। रॉबिन उथप्पा ने भी अच्छी पारी खेली और सिर्फ 15 गेंदों में 31 रन बनाये। लेकिन डुप्लेसी ने दूसरे छोर को संभाले रखा और 59 गेंदों पर 86 रन बनाये। मोइन अली ने भी टिककर बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में 37 रन बनाये। अंतिम ओवर में मावी ने अच्छी गेंदबाजी की और केवल 7 रन देकर डुप्लेसी का विकेट लिया।
कोलकाता के कप्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग कर लिया फैसला
कोलकाता के कप्तान ओएन मॉर्गन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया। इस मैच के साथ ही सीएसके एक सीज़न में रनों का पीछा करते हुए 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रखने वाली आईपीएल में पहली टीम बन गई है। दोनों की ही टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
चेन्नई सुपर किंग्स: प्लेइंग XI
1. ऋतुराज गायकवाड़, 2. फ़ाफ़ डुप्लेसी, 3. मोईन अली, 4. रॉबिन उथप्पा, 5. अंबाती रायुडू, 6. रवींद्र जाडेजा, 7. एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 8. ड्वेन ब्रावो, 9. शार्दुल ठाकुर, 10. दीपक चाहर, 11. जॉश हेज़लवुड
कोलकाता नाइट राइडर्स: प्लेइंग XI
1. वेंकटेश अय्यर, 2. शुभमन गिल, 3. नितीश राणा, 4. राहुल त्रिपाठी, 5. ओएन मॉर्गन (कप्तान), 6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7. शाकिब अल हसन, 8. सुनील नारायण, 9. शिवम मावी, 10. वरुण चक्रवर्ती, 11. लॉकी फ़र्ग्युसन