स्‍वास्‍थ्‍य सेवाप्रदाता मानव सेवाभाव से कार्य करें कार्य : कलेक्‍टर

 राष्‍ट्रीय नवजात शिशु सप्‍ताह कार्यक्रम का शुभारंभ

बाल चिकित्‍सालय में हीमाफिलिया थेलेसीमिया सिकल सेल अनीमिया हेतु पृथक वार्ड का शुभारंभ

हरमुद्दा
रतलाम 15 नवंबर। राष्‍ट्रीय नवजात शिशु सप्‍ताह कार्यक्रम का शुभारंभ एमसीएच अस्‍पताल रतलाम में कलेक्‍टर कुमार पुरूषोत्‍तम, समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने माँ सरस्‍वतीजी के चित्र पर माल्‍यार्पण कर किया। स्‍वागत भाषण डॉ. चंदेलकर ने दिया।

कलेक्‍टर कुमार पुरूषोत्‍तम ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य औैर शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रयास किए जाने की जरूरत है। उन्‍होने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सेवा प्रदाताओं से मातृ मृत्‍यु दर और शिशु मृत्‍यु दर में तेजी से कमी लाए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्‍होने स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं से मानव सेवा के भाव को आत्‍मसात कर कार्य करने की बात कही ।

समाजसेवी गोविंद काकानी ने शहर विधायक चेतन्‍य काश्‍यप को जिले में एमसीएच भवन की सौगात के लिए धन्‍यवाद दिया। डीपीएम डॉ. अजहर अली ने बताया कि राष्‍ट्रीय नवजात शिशु सप्‍ताह की थीम ‘नवजात शिशु की सुरक्षा गुणवत्‍ता एवं पोषण देखभाल – प्रत्‍येक नवजात का अधिकार है’ पर आधारित है। राष्‍ट्रीय नवजात शिशु सप्‍ताह का आयोजन 15 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित किया जाना है। सप्‍ताह के दौरान समस्‍त नवजात शिशुओं के साथ-साथ ऐसे नवजात शिशु जो कि समय पूर्व कम वजन, नवजात शिशु गहन चिकित्‍सा ईकाई से डिस्‍चार्ज शिशुओं के फालोअप पर सेवा प्रदायगी सुनिश्चित की जाएगी। 

थेलेसीमिया योद्वा एवं समाजसेवी सुश्री पंवार ने किया वार्ड का शुभारंभ

सुश्री पवार वार्ड का शुभारंभ करते हुए

कार्यक्रम के दौरान बाल चिकित्‍सालय के प्रथम तल पर हीमाफिलिया, थेलेसीमिया, सिकल सेल अनीमिया हेतु पृथक वार्ड का शुभारंभ फीता काटकर  किया गया। वार्ड का शुभारंभ थेलेसीमिया योद्वा एवं समाजसेवी सुश्री वर्षा पंवार ने कलेक्‍टर एवं अतिथियों  की उपस्थिति में  किया। सुश्री पंवार ने बताया कि रतलाम जिले में लगभग 160 बच्‍चे थेलेसीमिया से पीडित हैं जिनकी लगातार सेवा की जा रही है। पंवार ने जिले के सभी नागरिकों से कोविड वैक्‍सीन का दूसरा टीका तत्‍काल लगवाने की अपील की। मंच संचालन आशीष चौरसिया ने किया। आभार डॉ. ननावरे ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *