अमृत सागर सौंदर्यीकरण : संरक्षण, संवर्धन की शीघ्र होगी डीपीआर तैयार
यह सब होगा अमृत सागर के आसपास
9 स्क्वेयर आर्किटेक्ट दल ने निगमायुक्त के साथ किया स्थल का निरीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 15 नवंबर। अमृत सागर तालाब के संरक्षण, संवर्धन, उन्नयन, सौन्दर्यीकरण की डीपीआर तैयार किए जाने के लिए निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के साथ इंदौर के 9 स्क्वेयर आर्किटेक्ट दल ने स्थल का निरीक्षण किया।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने 9 स्क्वेयर आर्किटेक्ट दल के श्रुति व्यास, सचिन चतुर्वेदी, रिमझिम, बिड्स पिलानी के राजीव गुप्ता को अमृत सागर के संपूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण कराया।अमृत सागर का दल द्वारा किए गए सर्वे के तहत योजना में तालाब संरक्षण, संवर्धन, उन्नयन व सौन्दर्यीकरण की डीपीआर तैयार की जाएगी।
यह सब होगा अमृत सागर के आसपास
इसके अलावा गढ़ कैलाश मंदिर क्षेत्र में रैलिंग, तालाब के पाल की स्टोन पिचिंग, बाउण्ड्रीवॉल, पाथवे, सड़क, बोटिंग प्लेटफार्म, लाईटिंग, टीन टायलेट ब्लॉक, दुकाने, ऑफिस, गजीबो गेट, टिकट काउन्टर आदि का निर्माण कराया जाकर अमृत सागर तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है।
तालाब में लगभग 10 हजार परिवारों का पानी
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री झारिया ने बताया कि तालाब में लगभग 10 हजार परिवारों का पानी आता है, तालाब में पानी छनकर व साफ होकर आये इस हेतु दो नालों पर वेटलैण्ड का निर्माण कराया जाना है तथा एक नाले को डायवर्ट किया जाना है।
यह थे मौजूद
निरीक्षण के दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री अरविन्द दषोत्तर, प्रभारी सहायक यंत्री अनवर कुरैशी, झोन प्रभारी विनय चौहान आदि उपस्थित थे।