स्पॉट फाईन दल के कर्मचारियों का नवंबर का रोका जाएगा वेतन, दिया सेवा से बर्खास्त का नोटिस

 दल के कर्मचारियों द्वारा कार्य में बरती लापरवाही

हरमुद्दा
रतलाम, 15 नवंबर। खुले में कचरा डालकर गंदगी करने वाले नागरिकों व दुकानदरों पर स्पॉट फाईन किए जाने की कार्यवाही में स्पॉट फाईन दल द्वारा निरंतर कार्य में लापरवाही बरतने व प्रतिदिन तय लक्ष्य के अनुसार स्पॉट फाईन नहीं करने पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने दल के समस्त कर्मचारियों का माह नवम्बर 2021 का वेतन रोका दिया। इतना ही नहीं सेवा से बर्खास्त किये जाने हेतु कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया।

खुले में गंदगी करने वाले नागरिकों व दुकानदारों पर स्पॉट फाईन दल को प्रतिदिन 500 व्यक्तियों पर स्पॉट फाईन किए जाने का लक्ष्य दिया गया है किन्तु दल के कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जाकर स्पॉट फाईन की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस हेतु दल के कर्मचारियों को कई बार नोटिस भी दिया गया साथ ही वेतन भी काटा गया फिर भी इनके कार्य में कोई सुधार नहीं पाया जा रहा है। शहर में दुकानों, घरो के सामने व खुले स्थानों पर कचरे एवं गंदगी के ढे़र दिखाई दे रहे है।

इन्हें दिया है नोटिस

स्पॉट फाईन दल के कर्मचारी विराट मेहरा, राकेश लालावत, पवन झांझोट, आकाष शिन्दे, मनोज झांझोट का नवंबर का वेतन रोका जाएगा। सेवा से बर्खास्त किये जाने हेतु कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *