सार्थक नवाचार : विवाह स्थल पर कोरोना बचाव में 50 लोगों को टीकाकरण, नव युगल ने किया प्रोत्साहित
आयोजक की मंशा पर पहुंचाई टीकाकरण की टीम
हरमुद्दा
रतलाम, 15 नवंबर। देशभर में चल रहे कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अभियान में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले को प्रथम स्थान लाने के लिए सार्थक नवाचार किया गया। आयोजक की मंशा के अनुसार खेल पर टीकाकरण टीम पहुंचाई गई और 50 लोगों का टीकाकरण करवाया गया। नव युगल में टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन, विधायक चैतन्य काश्यप एवं समाजसेवियों ने जल्द से जल्द टीकाकरण पूरे जिले में हो, उसके लिए अनेक निर्णय लिए। उसमें से एक महत्वपूर्ण सुझाव अनुसार विवाह स्थल पर टीकाकरण टीम ने पहुंचकर टीकाकरण का कार्य उत्साह के साथ संपन्न कराया।
टीकाकरण व्यवस्था करने के लिए किया निवेदन
रोगी कल्याण समिति सदस्य एवं जिला टीकाकरण प्रभारी गोविंद काकानी ने हरमुद्दा को बताया कि गजेंद्र पिता रामचंद्र बैरागी का विवाह डॉ. विजया पिता लोकेश वैष्णव निवासी बड़वाह के साथ 80 फीट रोड स्थित नारायणी पैलेस पर हुआ। रामचंद्र बैरागी पुलिस विभाग से रिटायर होकर टीकाकरण के अभियान में सहयोग के लिए अपने यहां शादी में टीकाकरण व्यवस्था करने के लिए निवेदन जिला प्रशासन से किया। उनकी मंशा अनुरूप टीकाकरण टीम के रतलाम प्रमुख लोकेश वैष्णव, एनएम इंदिरा भगोरा, लखन सिलावट ,शुभम परमार के साथ जिला टीकाकरण प्रभारी गोविंद काकानी ने विवाह समारोह में आए मेहमानों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया और लगभग 50 लोगों को टीकाकरण किया गया।
वर वधु ने किया प्रोत्साहित
टीकाकरण टीम ने वर गजेंद्र बैरागी एवं वधू डॉक्टर विजया वैष्णव का टीकाकरण प्रमाण पत्र उपस्थित लोगों को दिखाकर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया साथ ही वर वधु एवं परिजन का सम्मान किया।