भारत के टॉप ऑर्डर ने न्यूजीलैंड को पानी पिलाया, बड़ी आसानी से की जीत हासिल

 भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

 तीन मैच की श्रृंखला पर भारत का 2-0 से कब्जा

हरमुद्दा
शुक्रवार, 19 नवंबर। क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास पसंदीदा भारत- न्यूजीलैंड के मैच में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में भारत के टॉप आर्डर जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के बॉलर्स को काफी छकाया और बड़ी आसानी से जीत दर्ज करते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को पानी पिलाया। गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड नहीं टिक पाई। देशभर में जमकर आतिशबाजी हुई। तिरंगा लहराए क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया। श्रृंखला का अंतिम व तीसरा मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बाद डगमगा गई और 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 153 रन बना सकी। भारत ने 3 विकेट गंवाकर 17.2 ओवर में ही 155 रन बनाए।

हर्षल पटेल का शानदार प्रदर्शन

भारत को सीरीज जीतने के लिए अब 154 रनों की जरूरत थी। भारत की तरफ से अपने पहले इंटरनेशनल मैच में हर्षल पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को भी एक-एक सफलता मिली।

भारत ने जीत दर्ज की, तीन मैच की श्रृंखला 2-0 से जीती

पहला मुकाबला 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे था। लिहाजा शुक्रवार को भारतीय टीम सीरीज पर कब्जाने के इरादे से उतरी और उसमें कामयाब रही। भारतीय टीम ने तीन मैच की श्रृंखला 2-0 से जीत ली। उल्लेखनीय है कि जयपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत की तरफ से वेंकटेश अय्यर को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला था और शुक्रवार को हर्षल पटेल को चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह डेब्यू करने का मौका मिला है। 3 मैच की श्रंखला का अंतिम और तीसरा मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *