सड़क पर नीलगाय आई, कार से टकराई, कार ने पलटी खाई, बाल-बाल बचे सभी, मामूली चोटें आई
नीलगाय की वजह से हो रही है क्षेत्र में दुर्घटनाओं में वृद्धि
हरमुद्दा
आम्बा/ रतलाम, 31 दिसंबर। शुक्रवार को सड़क पर अचानक आई नीलगाय गति से जा रही कार से टकरा गई। इससे कार सड़क किनारे पलटी खा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार चार लोग बाल बाल बच गए,जिन्हें मामूली चोटे आईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह को आम्बा व शेरपुर के बीच अचानक सड़क पर नीलगाय आने से सैलाना से आ रही कार एमपी 43 सीए 5206 नीलगाय से टकरा गई।टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क किनारे पलटी खाकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार चालक दीपक पिता रमेश चन्द्र ढाबी चालक नंदलई रतलाम, जयेन्द्र पिता ईश्वरलाल शर्मा धामनोद, सावलिया पिता ओमप्रकाश पाटीदार छोटा चिरोला खाचरोद एवं दिलीपसिंह पिता पर्वतसिंह सिसोदिया रियावन बाल बाल बच गए। हालांकि की उन्हें मामूली चोटें आईं है।
नीलगाय और आवारा पशुओं के कारण कई लोगों की मौत
चालक दीपक ने बताया कि सैलाना से सभी खेड़ावदा स्थित सीमेंस गमेशा विंड पॉवर कम्पनी की पवन चक्की के यहां जा रहे थे। तभी आम्बा के पास अचानक सड़क पर आई नीलगाय से गाड़ी टकरा कर पलटी खा गई। क्षेत्र में नील गायों की वजह से प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। गत एक वर्ष के दौरान बहुत दुर्घटनाएं नीलगाय व आवारा पशुओं के कारण हो चुकी हैं। जिनमें कई व्यक्तियों की मौत के साथ ही काफी लोग घायल हो चुके है। जंगली जानवरों के प्राकृतिक आवास खत्म होने से वे सड़कों और गांवों की तरफ रुख करने लगे है।