नए साल के पहले दिन : 75 करोड़ सूर्य-नमस्कार महायज्ञ में दी गई योगमय आहूति

 मां कालिका माता समक्ष सांस्कृतिक योग कला मंच पर सूर्य नमस्कार का आयोजन

 जन-जन आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं

 योग आयुर्वेद स्वदेशी प्रकृति पर्यावरण अपनाएं देश बचाएं

हरमुद्दा
रतलाम, 1 जनवरी। नए साल के पहले दिन श्री कालिका माता मंदिर प्रांगण उद्यान में सांस्कृतिक योग कला मंच पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा संचालित पतंजलि युवा भारत जिला रतलाम म.प्र.पश्चिम संगठन के सान्निध्य में योग मित्रगण मंडल साधकों द्वारा 75 करोड़ सूर्य-नमस्कार महायज्ञ में योगमय आहूति दी गई।

सूर्य नमस्कार करते हुए साधक

मुख्य अतिथि म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, रतलाम वरिष्ठ योग गुरु चंदनमल घोटा, मोहनलाल पिरोदिया, मंगल पिरोदिया, पूर्व पार्षद रणजीत सिंह परिहार रहें।

सदैव जोड़ने का कार्य करता हैं योग

योग साधकों द्वारा मंत्रोच्चारण योग आसन प्राणायाम ताली वादन सहित  13 सूर्य नमस्कार कर रजिस्ट्रेशन किया गया। मुख्य योग प्रशिक्षक पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी नितेंद्र आचार्य के मार्गदर्शन में अभ्यास करवाया गया। योग सदैव जोड़ने का कार्य करता हैं। हम सभी विश्व गुरु की श्रेणी में अग्रसर हो रही मूल उद्देश्य नियमित योगमय सूर्य की किरणें किसी के जीवन को रोशन कर सकें हम सभी स्वस्थ समृद्ध स्वदेशी स्वावलंबी आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर हो नशामुक्त संक्रमण मुक्त भारत बनें।

यह थे मौजूद

आयोजन में अनिल बरमेचा, प्रदीप लोढ़ा, विक्रम राजावत, शैलेन्द्र सिंह बापू, मनीष गुगलिया, मेहुल शाह, अरविंद परमार, दिनेश कुमार, जितेंद्र टांक, अनील टांक, शांतिलाल शर्मा, कमलेश भंडारी, शैलेन्द्र व्यास, रविन्द्र पोखरना, हंसमुख वोहरा, अरविंद देव, विजय कपूर, योग प्रशिक्षिका शर्मिला बरमेचा, विमल कपूर, राज कुशवाह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *