कोरोना का बढ़ता खतरा : नए साल में 10 मंत्री व 20 विधायक कोरोना से प्रभावित, विधानसभा सत्र को किया छोटा

 आंकड़े दे रहे चेतावनी फिर भी लोगों की चल रही मनमानी

हरमुद्दा
शनिवार, 1 जनवरी। कोरोना का खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है आंकड़े डरावने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना  वायरस से प्रभावित हो गए हैं। देशभर में कोरोनावायरस से प्रभावितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बावजूद इसके आमजन ना तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। अपनी मनमर्जी चला रखी है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने बताया कि महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वेरिएंट के मरीज में तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में ही ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मामले सबसे ज्यादा है। देश में कुछ संक्रमित मामलों में से 75 फीसदी केस सिर्फ 5 राज्यों में मिल रहे हैं और इन 5 राज्यों में महाराष्ट्र भी शामिल है।

1 दिन में हो गई 50 फ़ीसदी वृद्धि

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। अगर संक्रमण की रफ्तार कम नहीं होती है तो कठोर कार्रवाई करनी पड़ सकती है। उप मुख्यमंत्री पवार की चेताया कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 8,067 ताजा मामले सामने आए हैं, जो गुरुवार के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा अजीत पवार ने कहा कि ‘मंत्रियों और विधायकों में संक्रमण फैलने के बाद हमने हाल ही में विधानसभा सत्र को छोटा किया है। अब तक 10 से ज्यादा मंत्रियों और 20 से ज्यादा विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वरना होंगे सख्त प्रतिबंध शुरू

महाराष्ट्र में खासकर मुंबई और पुणे में कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। पवार ने कहा कि राज्य सरकार रोगियों की बढ़ती संख्या पर नजर रख रही है। अगर मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सख्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 8067 नए मामले सामने आए। इनमें ओमिक्रॉन वेरिएंट के चार केस भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को करीब 2700 और मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *