संस्कारित हो रहे 600 बच्चे समता संस्कार शिविर में
हरमुद्दा
रतलाम,5 मई। श्री साधुमार्गी जैन संघ द्वारा समता शिक्षा निकेतन पर 6 वर्ष से 20 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं लिए समता संस्कार शिविर आयोजित किया गया है।1 मई से आयोजित इस शिविर में लगभग 600 बच्चे भाग ले रहे है। उल्लेखनीय है कि संस्कार शिविर का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। लाखों बच्चे ज्ञान संस्कार शिविर में सबक सीख रहे हैं।
कहानी से धर्म शिक्षा
प्रतिदिन शिविर में आना और ज्ञान बढ़ाना,अज्ञान अंधेरे को दूर भगाना को चरितार्थ करते हुए सामायिक, प्रतिकमण, तत्व बोल में 25 बोल सामान्य ज्ञान विभाग में 6 प्रेरणात्मक कहानी भजन के माध्यम से अध्ययन कराना और वर्तमान युग मे आवश्यक व्यवहारिक शिक्षा के साथ नेतिक शिक्षा का भी ज्ञान कराया जा रहा है।
अलग अलग विषयों पर सबक
इसके लिए संजय चपरोट, प्रवीणा सेठिया, प्रनिजा बोहरा,प्रीति मूणत आदि ने अलग अलग विषयों पर चार्टों के माध्यम से बच्चों को सिखा रहे है।
दे रहे सेवाएं
सोनू मूणत,श्रेणीक मांडोत, पंकज कटारिया,अर्पित गांधी, दिलीप मूणत,अभिषेक मूणत, रवि कटारिया, मदनसिंह मेहता, निरंतर अपनी सेवा दे रहे है l
देशभर में हो रहे शिविर
महेन्द्र गादिया ने बताया की आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म. सा. की भावनाओं के अनुसार बच्चों में संस्कार व धार्मिक ज्ञान के मद्देनजर पूरे देश में अ.भा. साधुमार्गी जैन संघ द्वारा शिविर आयोजित किए जा रहे है। यह शिविर 1 से 9 मई तक चलेगा l शिविर में बच्चों को लाने के लिए मैजिक की व्यवस्था की गई है। एक साथ अलग अलग कक्षाओ में बच्चों का अनुशासन देखने योग्य हैं l बच्चे जीवन मे व्यसन मुक्त रहे, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
शिविर का किया अवलोकन
शिविर को प्रतिदिन श्री संघ, महिला मंडल, बहु मंडल,युवा संघ, बालक-बालिका मंडल के सदस्य अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे। रविवारीय शिविर का अवलोकन संघ अध्यक्ष मदन लाल कटारिया, मंत्री सुशील गोरेचा,पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र गादिया, सुदर्शन पिरोदिया, विनोद मेहता, दशरथ बाफना, राकेश देवड़ा, विनोद कोठारी, महेश मूणत आदि ने किया।