एक के मनोनयन तथा दूसरे की सेवानिवृत्ति पर किया सम्मान
एमआर यूनियन कार्यालय पर सम्मान समारोह आयोजित
हरमुद्दा
रतलाम, 2 जनवरी। स्थानीय एमआर यूनियन कार्यालय पर श्रम संगठनों की संयुक्त समिति द्वारा कॉमरेड राजेश तिवारी के 36 वर्षों की सेवा से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त होने पर और कॉम हरीश यादव को बैंक एम्पलाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉमरेड मनोहर बारोट (महामंत्री वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन) एवं कॉमरेड नरेंद्र जोशी, अध्यक्षता श्रम संगठनों की संयुक्त समिति के अध्यक्ष कॉम अश्विनी शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉम अरविंद सोनी एवं कॉम आई एल पुरोहित मौजूद थे।
निष्कलंक सेवानिवृत्त होना बहुत बड़ी उपलब्धि
अध्यक्षता करते हुए कामरेड अश्विनी शर्मा ने बताया कि निरंतर सेवा करते हुए निष्कलंक अपने पद से सेवानिवृत्त होना बहुत बड़ी उपलब्धि है । साथ ही संगठन में निरंतर काम करते रहना, नए नए सदस्यों को जोड़ना और संगठन को गति प्रदान करना अत्यंत ही कठिन कार्य है, यह कार्य कॉम हरीश यादव बखूबी निभा रहे हैं। कॉमरेड यादव ने बैंक एम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होकर रतलाम श्रम संगठनों का नाम बढ़ाया है। इनके नेतृत्व में निश्चित ही संगठन नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा।
कॉम अरविंद सोनी, मनोहर बारोट कॉम नरेंद्र जोशी, आई एल पुरोहित ने भी संबोधित किया। संयुक्त समिति द्वारा कॉम हरीश यादव और कॉम राजेश तिवारी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह थे मौजूद
अतिथियों का स्वागत कॉमरेड संजय बोहरा, शैलेश तिवारी, हितेश पवार, पंकज पांचाल , राजेश जोशी, रशीद खान ने किया। इस अवसर पर अविनाश पोरवाल, किशोर चौहान, प्रिंस राज, करण कुमार, मनोज असाटी , शुभम टांक आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन शाखा सचिव हरीश सोनी ने किया। आभार कॉम निखिल मिश्रा ने माना।