सेहत सरोकार : स्कूलों में 40 हजार 320 बच्चों का आज से शुरू होगा वैक्सीनेशन, तैयारियां पूर्ण
147 केंद्रों पर कोवेक्सीन का लगाया जाएगा पहला डोज
हरमुद्दा
रतलाम, 3 जनवरी। रतलाम जिले में नए साल के प्रारंभ 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु समूह के बच्चों का वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जाएगा। जिले में 3 जनवरी को टीकाकरण के लिए 147 केंद्रों पर कोवेक्सीन का पहला डोज लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए रतलाम शहर में 30, सैलाना में 13, रतलाम ग्रामीण में 24, पिपलोदा क्षेत्र में 14, जावरा क्षेत्र में 32, बाजना क्षेत्र में 9, आलोट क्षेत्र के 25 स्कूली केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे।
सीएमएचओ ने डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि अभियान को मिशन 15-18 नाम दिया गया है। कोरोना महामारी को रोकने के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी साधन है। टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर पात्र हितग्राही अपना मोबाईल और आधार कार्ड अथवा जन्म दिनांक दर्शाने वाला आई डी लेकर सीधे टीका लगवा सकते हैं।
28 दिन के अंतराल में लगेंगे दोनों टीके
बच्चों को कोवेक्सीन के टीके के दो डोज 28 दिन के अंतर से लगाए जाएंगे। इसके लिए हितग्राही स्वेच्छा से कोविन पोर्टल पर जाकर अपना प्रिरजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं अथवा केंद्र पर पहुचकर भी रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगवा सकते हैं। जिले में टीकाकरण के संचालन के लिए सभी आवश्यक पूर्व निर्धारित व्यवस्थाएं पूर्ण की गई है।
चिह्नित कर किया जाएगा वैक्सीनेशन
डॉ. वर्षा कुरील ने बताया टीका जिले के सभी शासकीय स्कूलों, निजी स्कूलों, नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, मदरसे आदि को चिह्नित कर वैक्सीनेशन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचाव हेतु अनुकुल व्यवहार का पालन करना अनिवार्य है जिसके अंतर्गत मास्क लगाना, दो गज की दूरी का पालन करना, अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन पानी से धोना, अपने हाथों को ऑख, नाक और मुह से ना छुए, भीडभाड वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, सर्दी, खांसी, बुखार आदि होने पर तत्काल सेंपल कराएं आदि मुख्य हैं।