कोरोना संक्रमण का असर त्रिवेणी मेले पर, सोमवार से नहीं रहेगा मेला, दुकानदारों को जिम्मेदारों की दो टूक बात
मेले में आए दुकानदार व व्यापारी तत्काल हटाएं अपनी दुकानें
विद्युत मंडल मेले में आए दुकानदार व व्यापारी के तत्काल करें विद्युत कनेक्शन विच्छेद
हरमुद्दा
रतलाम, 02 जनवरी। रविवार को शहर में कोरोना वायरस के तीन संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन सतर्क हो गया है। संक्रमण का असर त्रिवेणी मेले पर आ गया है। सोमवार से त्रिवेणी मेला समाप्त कर दिया गया है। आला अफसरों ने दुकानदारों को दो टूक बात करते हुए सामान समेटने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव के चलते कलेक्टर एवं निगम प्रशासक कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर नगर निगम द्वारा आयोजित त्रिवेणी मेला 03 जनवरी सोमवार प्रातः से समाप्त किया गया है। निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि मेले में आए व्यापारी और दुकानदार संक्रमण से बचाव के मद्देनजर तत्काल अपनी दुकानें हटा लें। मेले की व्यवस्थाओं में लगे अन्य विभाग अपनी व्यवस्थाएं हटा लें। साथ ही एमपीईबी अपने विद्युत कनेक्शन तत्काल विच्छेद कर दें।