वसूली की कार्रवाई में तेजी : मास्क नहीं लगाने पर 411 व्यक्तियों पर जुर्माना

 नागरिकों को मास्क लगाने की दी समझाइश

हरमुद्दा
रतलाम, 02 जनवरी। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर वसूली की कार्यवाही में भी तेजी आ गई है मांस पर नहीं लगाने वाले 411 व्यक्तियों से जुर्माना राशि वसूल की गई और उन्हें समझाइश दी गई कि घर से बाहर निकलते ही मास्क अवश्य लगाएं। औद्योगिक थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 126 लोगों से वसूली हुई। सबसे कम माणक चौक थाना क्षेत्र में 82 लोगों से वसूली की गई।

तहसीलदार व एसडीएम कार्रवाई करते हुए

रतलाम नगर में संक्रमण का फैलाव ना हो, इसके लिए सभी नागरिकों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। नगर में ऐसे नागरिक जो कि मास्क नहीं लगा रहे हैं या गलत तरीके से लगा रहे हैं।

सबक के साथ वसूली के लिए दल गठित

नगर निगम के गठित दलों द्वारा निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, एसडीएम  अभिषेक गेहलोत, तहसीलदार गोपाल सोनी के निर्देशन में जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

तीन थाना क्षेत्र में शतक पार

रविवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 411 व्यक्तियों पर जुर्माना कर मास्क लगाने की समझाइश दी गई। जुर्माने के अन्तर्गत दो बत्ती थाना क्षेत्र में 101, माणक चौक थाना क्षेत्र में 82, दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में 102 व औद्योगिक थाना क्षेत्र में 126 इस तरह 411 व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *