मुख्यमंत्री ने कहा तीसरी लहर देश के साथ प्रदेश में भी, जावरा विधायक ने कहा मुख्यमंत्री से शीघ्र शुरू की जाए सिटी स्केन की सुविधा

 बच्चों का वैक्सीनेशन करें जोर शोर से क्रियान्वित

 छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू करने की उठी बात

हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 2 जनवरी। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। जिले के सबसे बड़े केंद्र जावरा में सिटी स्केन मशीन प्रदाय की जाना आवश्यक है। छोटे बच्चों की ऑनलाइन क्लास की भी व्यवस्था हो।

जिला स्तरीय क्राइसेस समिति की बैठक में विधायक पांडेय व कलेक्टर एसपी

यह सुझाव जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संवाद करते हुए दिए।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश को सम्बोधित कर जिला स्तरीय क्राइसेस समिति के सदस्यों से चर्चा की। इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ गई है। दुनिया भर के साथ प्रदेश में भी केस बढ़ रहे है।आपने 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के वेक्सिनेशन को जोरशोर से क्रियान्वित करने पर जोर दिया।

तैयारी पर की चर्चा

विधायक डॉ पांडेय ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि जिला स्तरीय क्राइसेस कमेटी की बैठक एक दिन पूर्व कर ली,जिसमे बच्चों के वेक्सिनेशन व कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी पर चर्चा की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू की जाए। सिटी स्केन मशीन रतलाम जिले में आ गई है,लेकिन जावरा जिले का बड़ा केंद्र है,जहां पिपलोदा,आलोट,ताल ,बड़ावदा,के अलावा नागदा व खाचरौद से भी मरीज यहां आते है,इसलिए जावरा में सिटी स्केन मशीन उपलब्ध कराई जाए।जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि जावरा को सिटी स्केन मशीन जरूर दी जाएगी।ये मशीन विदेश से आती हैं इसलिए उपलब्धता व प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जाएगी। डॉ. पांडेय ने रतलाम को प्रदाय सिटी स्केन मशीन को अधिक फ़िल्म वाली तकनीक से जोड़ा जाए।

यह थे मौजूद

रतलाम एन आईं सी पर आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में विधायक डॉ. पांडेय के अलावा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर एम एल आर्य, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, सीएचएमओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डीन मेडिकल कालेज डॉ. जितेंद्र गुप्ता, समिति सदस्य गोविंद काकानी सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *