“बहुत कुछ कर सकती हूं मैं” नए साल में नया अंदाज : जयश्री को देश की एकमात्र मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रीकर ने दी क्रॉउन, सेशे तथा ट्रॉफी
🔲 कजिन ने खींचे थे फोटो और भेज दिए प्रतियोगिता में
🔲 बैंक में उप प्रबंधक है जय श्री
🔲 चार राउंड में हुई स्पर्धा में ट्राफी पर जमाया कब्जा
🔲 अब नजर दुबई के आयोजन पर
🔲 जय श्री का मानना रेपिस्ट को मिले मृत्युदंड
हरमुद्दा
रतलाम, 3 जनवरी। रतलाम की प्रतिभा ने इंदौर में आयोजित मिस इंडिया इंटरनेशनल डिवा 2021 खिताब हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। जयश्री को देश की एकमात्र मिसेज वर्ल्ड (2001)अदिति गोवित्रीकर ने क्रॉउन, सेशे तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। जय श्री कृष्ण की नजर अब दुबई में आयोजित होने वाले आयोजन की ट्राफी पर है। जयश्री का मानना है कि लगातार बढ़ रहे बलात्कार के मामलों में रेपिस्ट को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए ताकि ऐसे मामलों पर लगाम लग सके।
रतलाम के प्रियदर्शिनी नगर निवासी जय श्री पानेरी ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि करीब 3 साल पहले कजिन ने कुछ फोटो लिए। फोटो देख कर मुझे ऐसा लगा कि इन्हें प्रतियोगिता में भेजा जाना चाहिए। बस यहीं से शुरुआत हुई और सफलता का आसमा मिलता गया। आगामी लक्ष्य के बारे में बताते हुए जयश्री ने कहा कि अब वे दुबई में होने वाली प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रही है।
चार राउंड में हुई स्पर्धा
चार राउंड में हुई स्पर्धा के दौरान पहला राउंड परिचय राउंड ,दूसरा राउंड फिटनेस फैशन, तीसरा राउंड प्रश्न उत्तर तथा चौथा राउंड रैंप वॉक का था।
जिंदगी खराब करने वाले व्यक्ति को जीने का हक नहीं : जयश्री
प्रश्न उत्तर के दौरान जयश्री से पूछा गया भारत में रेपिस्ट को क्या दंड देना चाहिए? जयश्री का उत्तर था मृत्युदंड व कहा कि जो किसी की जिंदगी खराब कर रहा है ऐसे व्यक्ति को जीने का कोई अधिकार नहीं है। ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से जवाब देती है।
और हो गया ट्राफी पर कब्जा
जय श्री ने इंदौर के शेरेटन ग्रैंड पैलेस होटल में हीरोज वेलफेयर फाउंडेशन इंदौर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मिस इंडिया इंटरनेशनल डिवा 2021 के खिताब पर कब्जा जमाया। जयश्री को देश की एकमात्र मिसेज वर्ल्ड (2001)अदिति गोवित्रीकर ने क्रॉउन, सेशे तथा ट्रॉफी प्रदान की।
कई खिताब जीत चुकी है जय श्री
इससे पूर्व जय श्री विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही है। वर्ष 2018 में एंप्रेस यूनिवर्स ऑनलाइन ब्यूटी प्रेजेंट जिसमें वूमेन ऑफ ऑनर अवार्ड वर्ष 2019 में फैशन शो साड़ी एडिक्शन इंदौर में गार्जियस डिवा का खिताब हासिल कर चुकी है।
टैलेंट दिखाने का प्लेटफॉर्म था इंदौर का आयोजन
चर्चा में जयश्री ने बताया कि उन्हें ज़िन्दगी को एक्सप्रेस करना पसंद है और इसके लिए इंदौर में जो प्रतियोगिता आयोजित हुई थी वह अपना टैलेंट दिखाने का अच्छा प्लेटफार्म था। इसलिए उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इच्छा शक्ति जरूरी है कुछ करने के लिए
जय श्री का कहना है कि जिंदगी एक जादू है। हमें हर स्टेज पर कुछ नया क्रिएट कर सकते हैं। चाहे नौकरी कर रहे हो या कुछ और। आप सभी जगहों पर नवाचार करने का माद्दा रखते हैं। जरूरत केवल इच्छाशक्ति की होती है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा व सुष्मिता सेन को अपना आदर्श मानने वाली जयश्री बीकॉम फॉरेन ट्रेड में किया है। गाने का भी शौक रखते हैं।
6 साल से सेवा में
बैंक में 2015 से सेवाएं दे रही हैं। वर्तमान में ऑफ बड़ौदा दया मंदिर मंदसौर शाखा में उपप्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं। जय श्री के पिता दिनेशचंद्र पानेरी रतलाम पुलिस में कार्यरत हैं। माता गायत्री हाउसवाइफ है बहन स्नेहिल पानेरी, आयुषी पानेरी तथा भाई जय पानेरी है।
बिटिया की उपलब्धि पर गर्व और गौरव
पिता श्री पानेरी ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि बेटी की उपलब्धि पर उन्हें गर्व और गौरव है। जय श्री शुरू से ही प्रतिभावान छात्रा आ रही है। स्कूल समय से ही सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का परिचय देती रही है। मेरी तीन बेटियां और एक बेटा है। चारों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। दो बेटियां और एक बेटे की जॉब बैंक में है। छोटी बेटी फिलहाल एमएसडब्ल्यू कर रही है हालांकि उसकी भी जॉब भी बैंक में लग गई थी, लेकिन उसे अभी जॉब के लिए मना किया है।
फोटो : राकेश पोरवाल