सामाजिक सरोकार : सकारात्मक पहचान और समाज में एक सम्मानजनक स्थान मिलेगा उन्हें भी
थर्ड जेण्डर को जारी किया पहचान पत्र
हरमुद्दा
रतलाम, 10 जनवरी। समाज में थर्ड जेंडर को एक सकारात्मक पहचान और सम्मानजनक स्थान दिलाने की पहल शुरू हुई है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने नए साल का पहला थर्ड जेंडर कार्ड बनाया है, जिसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में थर्ड जेंडर को सौंपा गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर नए साल का 01 थर्ड जेंडर के पहचान पत्र एवं सर्टिफिकेट कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जारी किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संबंधित थर्ड जेंडर को बुलाकर जिला न्यायाधीश तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरुण श्रीवास्तव तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी द्वारा थर्ड जेंडर को पहचान पत्र सौंपा गया। इस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल से थर्ड जेण्डर को उनका पहचान पत्र जारी हुआ।
इन्होंने सर्टिफिकेट बनाने में दिया सहयोग
थर्ड जेंडर पहचान समुदाय के कल्याण हेतु नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 अंतर्गत पैरालीगल वालेंटियर्स विजय शर्मा के सहयोग से थर्ड जेण्डर के पहचान पत्र (आधार कार्ड) एवं सर्टिफिकेट बनवाए जाने संबंधी कार्य किया जा रहा है। श्री शर्मा ने हरमुद्दा को बताया कि अब तक 70 पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं। सभी स्थानों पर 10 से 15 जनवरी तक इनके लिए निशुल्क आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। आधार कार्ड के पश्चात कलेक्टर द्वारा विशेष पहचान पत्र जारी किया जा रहा है।