वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे जीपीएस ट्रैकिंग कंट्रोल रूम स्थापित -

जीपीएस ट्रैकिंग कंट्रोल रूम स्थापित

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम 07 मई। लोकसभा निर्वाचन के तहत जिले में निर्वाचन ड्यूटी के लिए लगाए गए वाहनों में जीपीएस व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने इन वाहनों की ट्रैकिंग पर सतत् निगरानी के लिए 36 कर्मचारियों को नियोजित किया है।
जिला मुख्यालय पर नवीन कलेक्ट्रेट भवन में जीपीएस ट्रैकिंग कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम 17 मई को सुबह दस बजे से मतदान समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन पालियों में दो-दो अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जीपीएस ट्रैकिंग कार्य के नोडल अधिकारी, मंडल संयोजक जनजातीय कार्य विभाग राजेंद्र मिस्त्री रहेंगे।

जिले के 130 मतदान केंद्रों की जाएगी वेबकास्टिंग लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशा नुसार रतलाम जिले के 130 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जिला मुख्यालय पर नवीन कलेक्ट्रेट रतलाम में वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम में कर्मचारियों को नियोजित किया है। 17 मई को सुबह दस बजे से 19 मई मतदान समाप्ति तक विधानसभावार कर्मचारियों को वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम में नियोजित किया गया है। 219- रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए पवन माहौर एवं महेश कुमार भाटी, 220- रतलाम सिटी के लिए प्रहलाद सिंह चंद्रावत एवं वीरेंद्र सिंह राठौर, 221- सैलाना के लिए विनोद नागर एवं प्रवीण कुमार, 222- जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए कालूराम भजेत एवं कसीताराम कनाश, 223- आलोट विधानसभा क्षेत्र के लिए हिंदू सिंह राजपूत एवं राहुल भट्ट को नियोजित किया गया है। पांच कर्मचारियों को रिजर्व में नियुक्त किया गया है। वेबकास्टिंग कक्ष के नोडल अधिकारी ई दक्ष प्रशिक्षक मनीष शर्मा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *