कोरोना की बढ़ती रफ्तार : एक बार फिर संक्रमितों ने चौकाया, एक की हुई मौत, 150 नए पॉजिटिव

 लगभग हर 13 व्यक्ति पॉजिटिव

 20 दिन में आए 1180 पॉजिटिव

हरमुद्दा
रतलाम, 20 जनवरी। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण का दायरा तेजी से फैल रहा है। हर दिन डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के 150 नए मरीज सामने आए हैं। संक्रमित एक महिला की मौत हुई है इसलिए लहर में रतलाम जिले में मौत का पहला मामला है। संक्रमित मरीजों के आंकड़े में उछाल की एक प्रमुख वजह ज्यादा सेंपलिंग होना भी है। इन आंकड़ो के आधार पर यह कह सकते हैं कि जांच कराने वाले संदिग्धों में लगभग हर 13 व्यक्ति पॉजिटिव आ रहा है।

जिला महामारी नियंत्रक डॉ. गौरव बोरीवाल ने हरमुद्दा को बताया कि गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 150 महिला पुरुष संक्रमित हुए हैं जिनका उपचार आइसोलेशन कर किया जा रहा है। संक्रमित होने वालों में 86 पुरुष, 60 महिला, 3 बालक और 1 बालिका शामिल है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले में एक महिला की मौत हुई है। 814 एक्टिव मरीज है। 1127 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है। स्वस्थ होने के उपरांत 70 को डिस्चार्ज किया गया है

2 जनवरी को आए केवल 2 संक्रमित, आज संख्या पहुंची 1180

26 दिसंबर को केवल एक पॉजिटिव था। नए साल के दूसरे दिन दो संक्रमित आए थे, आज संख्या 1180 हो गई है। संक्रमित होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है बावजूद इसके कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *