वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे देश का आम बजट : किसानों, युवाओं के साथ ही उद्यमियों के लिए बड़े ऐलान -

देश का आम बजट : किसानों, युवाओं के साथ ही उद्यमियों के लिए बड़े ऐलान

1 min read

 मोदी सरकार लाएगी भारत की अपनी डिजिटल करंसी

हरमुद्दा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट लोकसभा में पेश किया। अपने 90 मिनट के बजट भाषण में किसानों, युवाओं के साथ ही उद्यमियों के लिए बड़े ऐलान किए गए। सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि मोदी सरकार भारत की अपनी डिजिटल करंसी लेकर आएगी। इससे देश में मनी की गति बढ़ जाएगी और इसका साफ असर देश के विकास पर दिखाई देगा। इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विदेश से आने वाली मशीने महंगी होंगी। वहीं मोबाइल, मोबाइल चार्जर, जूते, चमड़े के बनी वस्तुएं, कपड़े, खेती से जुड़ी चीजें और हीरे वाले जेवर सस्ते होंगे।

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत महामारी के दौरान पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए की। वित्त मंत्री ने बताया कि LIC का आईपीओ जल्द आएगा। अगले 3 सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें चलाए जाएंगे। ‘एक स्टेशन – एक पार्सल’ सुविधा शुरू की जाएगी। नए वित्त वर्ष में सरकार ने 60 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। वित्त मंत्री ने कहा कि ये अगले 25 साल की बुनियाद का बजट है। 100 साल के लिए ढांचागत सुविधा बढ़ाएंगे। नेशनल बैंक फॉर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ने गतिविधियां शुरू कर दी हैं, बजट 2021 ने सार्वजनिक निवेश के प्रावधान में तेज वृद्धि प्रदान की थी, निवेश के गुणक प्रभाव से आर्थिक सुधार का लाभ जारी है।

खास बातें बजट की

 पीपीपी के तहत राष्ट्रीय रोपवे कार्यक्रम शुरू किया जाएगा

 60 किमी लंबे 8 रोपवे बनाए जाएंगे

 100 गति शक्ति कार्गो बनाए जाएंगे

 किसानों को डिजिटल सर्विस दी जाएगी

 5 बड़ी नदियों को जोड़ने की योजना

 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित
2.37 लाख करोड़ रुपए MSP के जरिए किसानों के खातों में जमा किए गए

 देश में निजी निवेश बढ़ाया जाएगा

 डिजिटल विश्व विद्यालय स्थापित किया जाएगा

 आईटी और प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जाएगा

 राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा। ऐसे 23 सेंटर बनाए जाएंगे। आईआईआईटी बेंगलुरू इसमें तकनीक सेवाएं प्रदान करेगा।

 आत्म निर्भर भारत का अच्छा रिस्पोंस मिला

 ऑर्गेनिक खेती पर जोर रहेगा
पर्वतमाला प्रोजेक्ट का विस्तार किया जाएगा

 ड्रोन शक्ति योजना पर काम किया जाएगा

 नागरिकों की सुविधा बढ़ाने के लिए 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा।

 युवाओं के कौशल का विकास करेंगे

 डिजिटल सर्विस पर जोर देना प्राथमिकता

 हर एक चुनौती के लिए हम तैयार हैं

 80 लाख मकान बनाए जाएंगे, शहर गांव दोनों में इसके लिए 48 हज़ार करोड़ का आवंटन
ITI से ड्रोन की ट्रेनिंग
टेली मेंटल कार्यक्रम तैयार है, 1 से 12 तक के छात्रो के लिए 200 टीवी चैनल खोले जाएं

 2 लाख आंगनवाडियो को बेहतर किया जाएगा

 सीमावर्ती गांव को कनेक्टिवीटी में जोड़ा जाएगा

 PM आवास योजना के लिए 40 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे
गंगा किनारे 5 किलो मीटर में आर्गेनिक खेती शुरू होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *