राजस्थान से तस्करी : पुलिस की कार्रवाई में कंटेनर से मिले केड़े, बेल और शराब

 राजस्थान से भरकर ला रहे थे गोवंश

 एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

हरमुद्दा
रतलाम, 16 फरवरी। मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात रिंगनोद पुलिस को कार्रवाई में कंटेनर से केड़े, बेल और तक की देसी शराब मिली है। पुलिस ने यह कार्रवाई माननखेड़ा टोल के आगे जावरा वाली लेन पर नाकाबंदी कर की। राजस्थान से तस्करी कर गोवंश को ले जाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन फरार है। सभी गोवंश को गौशाला में छोड़ा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के गौवंश तस्करो द्वारा एक कन्टेनर वाहन क्रमांक RJ 02 GB 0732 से तस्करी कर ले जा रहे कुल 56 गौवंश को जीवित अवस्था में बरामद किया।
पुलिस ने कंटेनर से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब भी मिली। इस मामले में कंटेनर को जब्त करते हुए हेल्पर को गिरफ्तार किया गया है,जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार ड्राइवर के साथ गौवंश के राजस्थान निवासी दो मालिकों को भी प्रकरण में आरोपी बनाया है। जब्त किए गए गौवंश जावरा की मुरलीधर गौशाला में भेजे गए हैं।

खेत से गिरफ्तार किया कंटेनर हेल्पर को

कंटेनर का चालक अंधेरे का फायदा उठाक फरार हो गया व चालक के पास बैठे व्यक्ति आरोपी कन्टेनर हेल्पर गोपाल पिता हिरालाल जाति गुर्जर उम्र 37 वर्ष निवासी सदरपुरा जिला टोंक (राजस्थान) को खेतों से गिरफ्तार किया गया।

इनको भी बनाया गया है आरोपी

पुलिस ने इस मामले में कन्टेनर चालक प्रधान पिता दुलाराम जाट निवासी प्रतापपुरा जिला टोंक (राजस्थान) के साथ जब्तशुदा गौवंश मालिक नसरु पिता इदु खान, रहमान खान निवासी और कंटेनर मालीक आरिफ पिता मिश्री खान निवासी इस्लामपुरा जिला टोंक (राजस्थान) को भी आरोपी बनाया है। उक्त तीनो आरोपी फरार है। इनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम, आबकारी अधिनियम तथा गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए है।

कार्रवाई में रहा इनका सहयोग

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक दर्शना मुजाल्दा, चौकी प्रभारी माननखेड़ा उप निरीक्षक राकेश मेहरा, सहायक उपनिरीक्षक मो. अय्युब खान, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीचंद, अजय दुबे, चुन्नीलाल, मांगीलाल नागर, आरक्षक विकास पालीवाल, यशवंत जाट चंद्रपालसिंह सिसौदिया, कुलदीपसिंह सिसौदिया, कमलसिंह तैनात थाना रिंगनोद, लक्ष्मीचद पटेल व चौकी माननखेड़ा का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed