रोजगार अवसर : विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन आज से

24 फरवरी तक आयोजित होंगे रोजगार मेले
हरमुद्दा
रतलाम, 17 फरवरी। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत जिले की समस्त जनपद पंचायतों में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 17 से 24 फरवरी तक किया जाएगा। रोजगार मेले की शुरुआत रावटी से की जाएगी।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले रोजगार मेले के संदर्भ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जमुना भिडे ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों के तहत 17 फरवरी को शासकीय बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावटी में, 18 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर सैलाना, 21 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर पिपलौदा, 22 फरवरी को शासकीय आईटीआई परिसर सैलाना रोड पर, 23 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर आलोट में तथा 24 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर जावरा में प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक स्वरोजगार शिविर आयोजित होंगे।
विभिन्न कंपनी आएगी रोजगार देने
रोजगार मेलों में सिक्युरिटी गार्ड सहित विभिन्न कम्पनी द्वारा भाग लिया जाएगा। मेलों में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदाय की जाकर उनके ऋण प्रकरण भी बनाए जाएंगे।