अस्पताल की लापरवाही : जीवित को बता दिया मृत, परिजन चौके, उड़ें होश, किया हंगामा, डॉक्टर ने किया परीक्षण तो चल रही थी सांसें

 वेंटिलेटर से हटाना था किसी और को, वार्ड बॉय ने हटा दिया किसी और को

 पैरालिसिस अटैक के बाद ब्रेन हेमरेज के कारण चल रहा था मरीज का उपचार

हरमुद्दा
ग्वालियर, 2 मार्च। पैरालिसिस अटैक के बाद ब्रेन हेमरेज हुआ। अस्पताल में उपचार चल रहा था। सूचना आई कि वह नहीं रहे। परिजन चौक गए। उनके होश उड़ गए। आखिर कैसे हो सकता है? कुछ समय पहले तो सब कुछ बढ़िया था। हंगामा किया, डॉक्टर आए देखा तो सांसे चल रही थी, तुरंत वेंटिलेटर पर रखा। तब परिजनों की सांस में सांस आई। अस्पताल प्रबंधन ने दोषी वार्ड बॉय को तत्काल निलंबित कर दिया। नर्सों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

पैरालिसिस और ब्रेन हेमरेज के बाद मुरैना के शिवकुमार उपाध्याय (40) को जय आरोग्य अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उपचार चल रहा था। वार्ड बॉय ने लापरवाही में मृत व्यक्ति की बजाय जीवित व्यक्ति श्री उपाध्याय को वेंटिलेटर से हटा दिया और परिजनों को सूचना दे दी कि वे नहीं रहे। इस दौरान श्री उपाध्याय तकरीबन 20 मिनट तक बिना वेंटीलेटर सपोर्ट के रहे परिजनों के हंगामे के बाद डॉक्टर तत्काल आए और श्री उपाध्याय को देखा तो उनकी सांसें चल रही थी। तत्काल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।

नर्सों पर कार्रवाई का भेजा प्रस्ताव

इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए वार्ड बॉय को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं नर्सों पर कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है।

डॉ. आर के एस धाकड़, अधीक्षक जय आरोग्य अस्पताल, ग्वालियर
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *