कर्मकांड हमारी सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग : शास्त्री

🔲 सनातन कर्मकांड ब्राह्मण संघ का हुआ गठन

🔲 सवर्ण आयोग का गठन सहित अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा संघ

हरमुद्दा
रतलाम, 3 मार्च। कर्मकांड हमारी सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है। बिना पूजा-पाठ व कर्मकांड के कोई भी हिन्दू उत्सव पूर्ण नहीं होता है। बिना श्रेष्ठ व योग्य पुरोहित के कोई भी कर्मकांड संपन्न होना असंभव है। यदि किसी कर्मकांड को संपन्न करवाने वाला आचार्य व पुरोहित शास्त्रीय रीति अनुसार योग्य व श्रेष्ठ हो तो कर्मकांड की सफलता सुनिश्चित होती है। समाज को कर्मकांडी ब्राह्मणों के प्रति नजर और नजरिया बदलना चाहिए।

यह बात अंतरराष्ट्रीय वक्ता आचार्य सत्यव्रत शास्त्री ने कहीं। आचार्य महिधर शास्त्री के मुख्य आतिथ्य में धीरज नगर स्थित भागीरथी भवन पर कर्मकांडी ब्राह्मणों की विशेष चर्चा बैठक हुई। श्री शास्त्री ने कहा कि कर्मकांडी ब्राह्मणों को एकता के सूत्र में बंधना चाहिए। एकता की ताकत के बल पर ही समाज में यथोचित पद और सम्मान कायम रह सकता है। इसी उद्देश्य से रतलाम शहर में सनातन कर्मकांडी ब्राह्मण संघ का गठन किया गया है।

मर्यादाएं व नियम सुनिश्चित है उनके लिए

शास्त्रानुसार केवल ब्राह्मण ही कर्मकांड को करवाने का अधिकारी माना गया है। किंतु केवल ब्राह्मण वर्ण में उत्पन्न होने से मात्र से वह कर्मकांड करवाने का अधिकारी हो, ऐसा भी नहीं है। कर्मकांड करवाने वाले आचार्य व पुरोहित के लिए शास्त्र ने कुछ मर्यादाएं व नियम सुनिश्चित किए हैं। उन नियमों के अनुपालन करने वाले विप्र ही कर्मकांड करवाने के अधिकारी हैं। यदि किन्हीं कारणवश कर्मकांड करवाने के लिए ऐसे विप्र उपलब्ध न हों, तब केवल ब्राह्मण वर्ण में जन्मे विप्रों से कर्मकांड संपन्न करवाए जा सकते हैं। वर्तमान आरक्षण के दौर में सवर्णों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उच्च पदों की योग्यता होने के बावजूद निम्न पदों पर कार्य करना पड़ रहा है।

इन मुद्दों को लेकर मिलेंगे मुख्यमंत्री से

श्री शास्त्री ने कहा कि सवर्ण आयोग का गठन करने, ब्राह्मण हितों पर हो रहे कुठाराघात को रोकने, संस्कृत, कर्मकांड, ज्योतिष, वेद आदि की शिक्षा को प्रोत्साहित करने, गरीब सवर्णों को भी सभी सरकारी सुविधाएं देने, मौलानाओं की तरह मंदिर में कार्यरत पुजारियों को जीवन यापन भत्ता देने आदि मुद्दे पर भी चर्चा की गई। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर मुद्दों पर समाधान की बात रखी जाएगी। तत्पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी संघ भेंट करेगा।

यह है संघ में मनोनीत पदाधिकारी

सनातन कर्मकांडी ब्राह्मण संघ का संरक्षक हरीश चतुर्वेदी, पुष्पोद्भव शास्त्री, ओमप्रकाश शर्मा, संयोजक नंदकिशोर व्यास को बनाया गया है अध्यक्ष भरत शर्मा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र जोशी, सचिव प्रवीण शर्मा, सचिव राजेंद्र भट्ट कोषाध्यक्ष शैलेंद्र जोशी को बनाया गया है

यह थे मौजूद

विशेष चर्चा बैठक में भानु प्रकाश शर्मा देवीलाल शर्मा, नरेंद्र परसाई, नंदकिशोर पंचोली, मदनलाल शर्मा, भावेश पाठक, प्रवीण मिश्रा, दुर्गेश रावल, नंद किशोर जोशी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed