पाकिस्तान, राजस्थान की हवाओं ने बदला मौसम : तीन तरफ से वायु ने मध्यप्रदेश को घेरा, आगामी 2 दिनों में प्रदेश के 1 दर्जन जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम में रहेगी ठंडक, छाए रहेंगे बादल
हरमुद्दा
भोपाल, 4 मार्च। पाकिस्तान और राजस्थान की हवाएं मध्यप्रदेश तक आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से बादल उठकर मध्यप्रदेश के आसमान पर पहुंच रहे हैं। 3 तरफ की हवाओं ने मध्यप्रदेश को घेर लिया है। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि 12 जिलों में बारिश हो सकती है। यह स्थिति 6 मार्च 2022 तक या इसके आसपास बनी रह सकती है। जबलपुर संभाग में बारिश और उज्जैन संभाग में गर्मी बढ़ रही है।
दैनिक मौसम की रिपोर्ट एवं पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के रायसेन नर्मदापुरम, खंडवा, बैतूल, दमोह, सागर, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी एवं छिंदवाड़ा में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार राजधानी भोपाल में बादल छाए रहेंगे और 18 प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना है।
2 संभाग में हुई बारिश दर्ज
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार पिछले 24 घंटों में जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों में बारिश दर्ज की गई है। जबकि उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान बढ़ गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पाकिस्तान और राजस्थान की हवाएं मध्यप्रदेश तक आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से बादल उठकर मध्यप्रदेश के आसमान पर पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि जबलपुर संभाग में बारिश और उज्जैन संभाग में गर्मी बढ़ रही है।