बम धमाके ने उड़ाई नींद, 10 लोगों की मौत, कई घायल, मची चीख पुकार
एक दर्जन मोहल्ले के 10 हजार घरों ने धमाके की आवाज सुनी
शहरवासी दहशत में, मदद के लिए पहुंचे लोग
हरमुद्दा
शुक्रवार, 4 मार्च। बिहार में भागलपुर के काजवलीचक में हुए बम धमाके की गूंज ने नींद में सोए शहरवासियों के होश उड़ा दिए। आसपास के एक दर्जन मोहल्ले के 10 हजार घरों ने धमाके की आवाज सुनी और लोग दहशत में आ गए। धमाके की गूंज इतनी अधिक थी कि नींद में सोए लोग घरों से बाहर निकलने लगे। विक्रमशिला कॉलोनी, रामसर, उर्दू बाजार, बिजली चक मुहल्ले के बच्चे जग गए और घरों में रोने लग गए। बुजुर्ग और महिलाओं के चेहरों पर दहशत थी तो वहीं युवा धमाका की आवाज की तरफ तेजी से बढ़ने लगे।
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक यतीमखाना के पास हुआ है। हादसे में 10 लोगों की मौत के अलावा करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। इनमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। भागलपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। धमाका गुरुवार देर रात हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर करीब 4 घर पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं। साथ ही कई अन्य घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
चीख-चिल्लाहट के बीच स्थानीय लोग बचाने की कोशिश में जुटे
10 मिनट के अंदर पहुंचे लोगों ने बारूद और भवन के मलबे के धुएं से इलाके को सना पाया। धुएं का गुबार जैसे-जैसे कम हुआ धमाके का असर सड़कों पर दिखने लगा। सामने के मकान के शीशे और शटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बदहवास लोग ग्रिल खोलकर निकलने लगे।चीख-चिल्लाहट के बीच स्थानीय लोग बचाने की कोशिश में जुट गए।
बारूद की गंध से लगा कि धमाका हुआ
लहेरी टोला के सुविज्ञ, तातारपुर के मो. शकील और विनय ने बताया कि धमाके के साथ-साथ बारूद की गंध भी आसपास के इलाके में तेजी से फैल गई। इसके बाद लगा कि यह बम का धमाका है। पहले तो लोग जाने से डर रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय युवाओं ने कहा कि यह धमाका अगर सात से आठ बजे के बीच होता तो फिर संभाल पाना मुश्किल था।