अजब प्रेम की गजब कहानी : दो दोस्त को एक दूसरे की पत्नियों से हुआ प्यार, हुए शादी को तैयार, एक दोस्त ने की दूसरे दोस्त से तकरार, तो दूसरा फांसी के फंदे में गिरफ्तार
झगड़ा प्रथा की राशि ज्यादा मांगने पर लगा ली फांसी
हरमुद्दा
राजगढ़, 3 मार्च। अजब प्रेम की गजब कहानी शुरू हुई दो दोस्तों की पत्नियों के बीच। दोनों दोस्तों को एक दूसरे की पत्नी पसंद आ गई। एक दोस्त ने अपनी पत्नी की शादी दूसरे दोस्त से कर दी। कुछ साल बाद दूसरे दोस्त ने पहले दोस्त के साथ अपनी पत्नी की शादी कर दी। मगर झगड़ा प्रथा की कुप्रथा के चलते राशि नहीं चुका पाने पर दूसरे दोस्त ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अजब प्रेम की गजब कहानी शुरू हुई दो दोस्त मांगीलाल और हेमराज की पत्नियों के साथ। 2011 में मांगीलाल का विवाह कृष्णा से हुआ। विवाह के कुछ समय बाद पिता की मौत हो गई तो मांगीलाल पत्नी के साथ छापीहेड़ा आकर रहने लगा। जहां पर पड़ोस में रहने वाले हेमराज से उसकी दोस्ती हुई। मांगीलाल की डेढ़ साल की बेटी भी है। कुछ समय पश्चात हेमराज, मांगीलाल की पत्नी कृष्णा को पसंद करने लगा और प्यार हो गया।
मांगीलाल ने करवा दिया अपनी पत्नी कृष्णा का विवाह हेमराज से
मांगीलाल को जब इस प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो 2014 में मांगीलाल ने अपनी पत्नी कृष्णा का विवाह हेमराज से करवा दिया। इसके एवज में मांगीलाल ने झगड़ा प्रथा के तहत हेमराज से डेढ़ लाख रुपए लिए। इसके बाद हेमराज अपनी पत्नी ममता और कृष्णा सहित उसकी बेटी के साथ रहने लगा।
तो फिर हेमराज ने ममता की शादी करवा दी मांगीलाल से
इसी बीच मांगीलाल को हेमराज की पहली पत्नी ममता से प्यार हो गया और 2 साल बाद 2016 में मांगीलाल ने ममता से शादी कर ली। फिर वही झगड़ा प्रथा की कुप्रथा के चलते हेमराज ने मांगीलाल से 3 लाख रुपये देने की बात कही। मांगीलाल के परिजनों के अनुसार मांगीलाल ने इतने सारे रुपए देने से इनकार किया तो हेमराज और उसके भाई ने मांगीलाल के साथ मारपीट की। यहां तक कि मांगीलाल के मकान पर हेमराज ने कब्जा कर लिया। इसके चलते मांगीलाल मकान छोड़ कर ब्यावरा कला चला गया और काम धंधा करने लगा।
जब भी मिलता तो बहुत पीटता मांगीलाल को हेमराज
मांगीलाल के परिजनों का कहना है कि जब भी हेमराज मांगीलाल से मिलता तो वह उसकी पिटाई करता। इसी से क्षुब्ध होकर मांगीलाल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
दोषी पर होगी कार्रवाई
ब्यावरा कला में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली। शव को जिला अस्पताल पहुंचाकर पोस्टमार्टम करवाया तत्पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है मामले की जांच जारी है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रमोद गोलिया, थाना प्रभारी खिलचीपुर