आनंदमय जीवन जीने की कला का समीक्षण ध्यान शिविर 19 मई से

हरमुद्दा
रतलाम,17 मई। श्री साधुमार्गी जैन संघ द्वारा आचार्य श्री नानेश द्वारा प्रद्दत समीक्षण ध्यान शिविर का आयोजन 19 मई से 26 मई तक किया जा रहा है। इसमे सुख, शांति और आनंदमय जीवन कैसे जिया जाए के बतौर जीवन जीने की कला,जिसमें शारीरिक, मानसिक रूप से शांतिमय जीवन का निर्वाह करने का तरीका सिखाया जाएगा। शिविर का समय सुबह 6.15 से 8.30 बजे रहेगा।
समाजसेवी महेंद्र गादिया ने बताया की शिविर में संजय चपरोट, विनोद मेहता विशेष रूप से अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
ये देंगे अपनी सेवाएं
उन्होंने बताया कि शिविर में प्रतिदिन अभय मूणत,राकेश देवड़ा, ललित कटारिया,पंकज कटारिया, प्रीतेश गादिया, संदीप गांधी, विनोद कोठारी, प्रीति मूणत, सोनू मूणत, प्रवीणा सेठिया, प्रणीजा बोहरा आदि अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
यह थे मौजूद
शिविर व्यवस्था की बैठक में शांतिलाल भटेवरा,प्रकाश नांदेचा, शांतिलाल मूणत, श्रेणीक मांडोत, अभय बोथरा, दीपिका चंडालिया, संगीता कोठारी, सुनीता मूणत, सीमा मूणत आदि मौजूद थे।
आह्वान शिविर में भाग लेने का
संघ अध्यक्ष मदन लाल कटारिया, मंत्री सुशील गोरेचा, महिला मंडल अध्यक्ष सरोज पिरोदिया, मंत्री वीणा डाबरिया, बहू मंडल अध्यक्ष पूजा छाजेड़, मंत्री ज्योति मूणत, युवा संघ अध्यक्ष राहुल जैन, सचिव अजय घोटा, बालक मंडल अध्यक्ष अंकित लसोड, मंत्री निमिष पिरोदिया, बालिका मंडल अध्यक्ष साक्षी देवड़ा,मंत्री अपेक्षा गोलेछा ने शिविर में भाग लेने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *